Kriti Sanon Pink Saree : एक्ट्रेस कृति सेनन का हॉट पिंक साड़ी लुक, पार्टी में छा जाने के लिए करें ट्राई

Kriti Sanon Pink Saree : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को एक खूबसूरत पिंक साड़ी में देखा गया, उन्हें देख फैंस और फैशन लवर्स दीवाने होते हुए नजर आए हैं।

Updated On 2025-01-30 17:05:00 IST
एक्ट्रेस कृति सेनन

Kriti Sanon Pink Saree : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को एक खूबसूरत पिंक साड़ी में देखा गया, उन्हें देख फैंस और फैशन लवर्स दीवाने होते हुए नजर आए हैं। अगर आप किसी पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं और नए तरह की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो कृति सेनन का यह पिंक साड़ी लुक आपके लिए बेहतरीन और काफी सुंदर हो सकता है। 

पिंक साड़ी का चार्म

पिंक कलर की साड़ी हमेशा से ही खूबसूरत लगती है। क्योंकि ये रंग हर स्किन टोन पर जचता है। इस साड़ी की खास बात यह है कि, ये जॉर्जेट फैब्रिक में है। जो उसे पार्टी वियर के लिए परफेक्ट बनाती है। अगर आप भी अपनी अगली पार्टी के लिए कुछ खास पहनना चाहती हैं, तो ऐसी ही एक पिंक साड़ी को ट्राई करें। 

इसे भी पढ़े : Kriti Sanon Traditional Look : कृति सेनन खास दोस्त के परिवार की शादी में आईं नजर, पिंक कलिदार सेट से सबको बनाया दिवाना

ब्लाउज का स्टाइलिंग टिप्स

कृति सेनन ने अपनी पिंक साड़ी के साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहना था, जो लुक को मॉडर्न टच देता है। अगर आप थोड़ा बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज चुनें। वहीं, अगर आप थोड़ा ट्रेडिशनल टच चाहती हैं, तो हाई नेक या एल्बो स्लीव ब्लाउज के साथ भी यह साड़ी बेहद खूबसूरत लगेंगी। 

कृति सेनन ने ज्वेलरी में क्या पहना?

जब भी आप किसी पार्टी में साड़ी पहनती हैं, तो एक्सेसरीज का सही चुनाव करना बेहद जरूरी होता है। कृति सेनन ने गले में एक स्टेटमेंट नेकलेस और हाथों में एक स्टाइलिश अंगूठी पहनी थी। अगर आप भी इस लुक को पाना चाहते हैं, तो ज्यादा भारी गहनों से बचें और सिर्फ एक या दो चीजों को पहन सकती हैं।

कृति सेनन का पिंक साड़ी लुक किसी भी पार्टी के लिए एक परफेक्ट है। अगर आप साड़ी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो इस लुक को जरूर ट्राई करें। हल्की और जॉर्जेट पिंक साड़ी, कम ज्वेलरी और सिंपल हेयरस्टाइल के साथ आप कृति सेनन के तरह खूबसूरत लगेंगी। अगली बार जब किसी पार्टी में जाना हो, तो यह खूबसूरत पिंक साड़ी लुक जरूर अपनाएं और सबकी नजरों में छा जाएं!

Similar News