Kriti Sanon Formal Look : एयरपोर्ट पर चेक पेटर्न ब्लेजर में आईं नजर, आत्मविश्वास के साथ कैरी किया परफेक्ट लुक

एक्ट्रेस कृति सैनन का एयरपोर्ट लुक एक बार फिर चर्चा में आया, जिसमें उन्होंने फॉर्मल सूट पहनकर अपने फैशन की परिभाषा बदल दी।

Updated On 2024-10-07 18:00:00 IST
एक्ट्रेस कृति सेनन

Kriti Sanon Formal Look : कृति सैनन उन अदाकाराओं में से एक हैं, जिनकी फैशन चॉइस हर किसी के लिए प्रेरणा बन जाती है। चाहे पारंपरिक परिधान हों या बोल्ड ड्रेस, कृति का फैशन सेंस हमेशा खास रहता है। हाल ही में उनका एयरपोर्ट लुक एक बार फिर चर्चा में आया, जिसमें फॉर्मल सूट पहनकर अपने फैशन की परिभाषा बदल दी।

कृति ने इस एयरपोर्ट लुक के लिए ट्रेडिशनल और आरामदायक आउटफिट्स से हटकर एक फॉर्मल, लेकिन स्टाइलिश लुक को चुना, उन्होंने गिंगम चेक पैटर्न वाले सूट को बड़े आत्मविश्वास और सहजता के साथ कैरी किया। यह लुक उनके फैशन सेंस का बेहतरीन उदाहरण है, जो दिखाता है कि फॉर्मल कपड़े कैसे कैज़ुअल सेटिंग्स में भी परफेक्ट लग सकते हैं। 

वी-शेप वाला वेस्टकोट पहना हुआ था 

कृति सैनन का यह एयरपोर्ट लुक उनके बाकी लुक्स से काफी अलग और दिलचस्प था। उन्होंने एक फिट ब्लेज़र पहना था। इस ब्लेज़र के साथ उन्होंने वी-शेप वाला वेस्टकोट पहना, जो उनके हाई-वेस्ट वाइड-लेग ट्राउज़र्स से पूरी तरह मेल खा रहा था। ब्लेज़र के नीचे उन्होंने एक सफेद शर्ट पहनी थी, जिसके कॉलर काफी क्रिस्प थे, जिससे उनके लुक में फॉर्मल टच आ गया। इस लुक की खास बात यह थी कि, उन्होंने फॉर्मल कपड़ों को भी बेहद आरामदायक और एलिगेंट तरीके से कैरी किया, जो किसी भी फैशन लवर के लिए प्रेरणादायक है।

कृति सेनन का एयरपोर्ट लुक 

हेयर और मेकअप

कृति सैनन ने अपने बालों को एक स्लीक हाई पोनीटेल में बांधा था, जो उनके चेहरे को और भी आकर्षक बना रहा था। उन्होंने अपने मेकअप को काफी सटल और सॉफ्ट रखा, जिससे उनका लुक ज्यादा ओवर नहीं लगा, बल्कि वह और भी कूल और कैज़ुअल लगीं।

एयरपोर्ट लुक में फॉर्मल वियर का ट्रेंड

कृति का यह एयरपोर्ट लुक फॉर्मल वियर को भी बेहद आरामदायक और स्टाइलिश तरीके से कैरी किया जा सकता है। इस लुक ने यह दिखा दिया कि जब आत्मविश्वास के साथ कुछ नया ट्राई किया जाता है, तो आप किसी भी कपड़े में स्टाइलिश दिख सकते हैं।

Similar News