Cannes 2024: कान्स 2024 की डिनर पार्टी में कियारा आडवाणी ने दिखाया जलवा, 'बार्बी गर्ल' बन पहुंचीं एक्ट्रेस, देखें PHOTOS

फ्रांस में सबसे बड़े इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का अगाज हो चुका है। जिसके दूसरे दिन कियारा आडवाणी डिनर पार्टी में बार्बी लुक बनकर पहुंचीं और उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

Updated On 2024-05-19 12:15:00 IST
कान्स 2024 की डिनर पार्टी में कियारा आडवाणी ने दिखाया जलवा, 'बार्बी गर्ल' बन पहुंचीं एक्ट्रेस, देखें PHOTOS

Cannes Film Festival 2024: फ्रांस में दुनियाभर के सबसे बड़े इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का अगाज हो चुका है। इस समारोह में बॉलीवुड सेलेब्स रेड कार्पेट पर जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं। इस साल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी डेब्यू कर रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने 17 मई को डेब्यू किया था। जिस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की गाउन में अपना जलवा दिखाया था। वहीं दूसरे दिन एक्ट्रेस ने क्लासी लुक चुना। लेकिन डिनर पार्टी में धमाल मचा दिया।
 

कान्स 2024 की डिनर पार्टी में 'बार्बी गर्ल' बनकर पहुंची कियारा आडवाणी 
कान्स के रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर में कियारा आडवाणी भी शामिल हुईं। इस डिनर के लिए एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत आउटफिट कैरी किया था। जिसे देखकर हर कोई उनका कायल हो गया है। एक्ट्रेस ने डिनर गाला के लिए पिंक और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी। स्ट्रैपलेस पिंक टॉप के साथ उन्होंने फिश कट लॉन्ग स्कर्ट चुना था। इस दौरान उन्होंने हाथों में लॉन्ग नेट ग्लव्स पहना था। हलांकि, एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमल रखने के लिए सिर्फ डायमंड स्नैक स्टाइल ज्वेलरी स्टाइल की।


कान्स में डेब्यू करने पर एक्ट्रेस ने जाहिर की अपनी खुशी
इसके साथ ही उन्होंने हाई टाइट हेयर बन और ग्लॉसी मेकअप में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही थीं। कान्स के गाला डिनर में एक्ट्रेस किसी बार्बी गर्ल से कम नहीं लग रही थीं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग उनकी सहारना कर रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं। वहीं भारत को रीप्रेजेंट करने की फीलिंग्स जाहिर करते हुए कियारा आडवाणी ने कहा, "ये मेरे लिए काफी प्यारा एक्सीरियंस है। हलांकि, मेरे करियर को एक दशक भी होने जा रहा है, लेकिन ये मेरे लिए बेहद स्पेशल है। मैं यहां पहली बार आकर वाकई बहुत खुश हूं।"

Similar News