Katrina and Vicky Airport Look : कैजुअल लुक में नजर आए कैटरीना-विक्की, मेक्सी ड्रेस और कार्गो पैंट में दिया स्टाइलिश पोज

Katrina and Vicky Airport Look : कटरीना कैफ ने एयरपोर्ट पर एक खूबसूरत ड्रेस पहनी, जिसे देखकर लोग दीवाने होते हुए नजर आए। उनके पति विक्की कौशल ने भी कैजुअल लुक अपनाया...

Updated On 2025-01-03 20:52:00 IST
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल का एयरपोर्ट लुक

Katrina and Vicky Airport Look : कटरीना कैफ ने एयरपोर्ट पर एक ऐसी खूबसूरत ड्रेस पहनी, जिसे देखकर लोग दीवाने होते हुए नजर आए। नीले रंग के मैक्सी ड्रेस में उन्होंने आरामदायक लुक अपनाया। यह ड्रेस एक परफेक्ट उदाहरण थी कि कैसे आराम और फैशन का तालमेल बखूबी किया जा सकता है। कटरीना के इस ब्लू मैक्सी ड्रेस में सफेद रंग की बारीक प्रिंटेड डिजाइन थी, जो ड्रेस को बेहतरीन लुक दे रही थी। लेकिन शालीनता का एहसास भी जोड़ रही थीं। 

बता दें, ड्रेस की चौकोर नेकलाइन पर हल्के रफल्स का काम किया गया था, जो इसे एक रोमांटिक और नाजुक लुक दे रहा था। इसके साथ ही ड्रेस में पफ स्लीव्स भी देखा गया है, जो लुक में स्टाइलिश टच जोड़ रहे थे। वहीं कटरीना ने अपने लुक को बहुत सिंपल और क्लीन रखा। उन्होंने हैवी ज्वेलरी को पूरी तरह से छोड़ते हुए केवल एक ब्लैक सनग्लास को एक्सेसरी के तौर पर पहना।  

कैटरीना और विक्की का एयरपोर्ट पर सिंपल लुक 

इसे भी पढ़े : Kiara Advani Traditional Outfit : नो-मेकअप और सादगीभरा दिखने के लिए कियारा का ये लुक अपनाएं, देखिए तस्वीरें

कैटरीना के साथ विक्की आए नजर 

कैटरीना ने अपने लुक को जितना सिंपल रखा था, उतना ही विक्क कौशल ने भी उनके लुक को कैजुअल रखा है। वे कार्गो पैंट और फुल स्लीव टी-शर्ट में दिखाई दिए हैं। इस दौरान अपनी पत्नी कैटरीना का एयरपोर्ट पर पूरी तरह से ध्यान रखते हुए निकल रहे हैं। वहीं कटरीना ने अपने मेकअप को बेहद नेचुरल और मिनिमल रखा। हल्के गुलाबी लिप बाम की एक परत ने उनके चेहरे पर ताजगी और सादगी का एहसास जगाया। 

यह लुक खासतौर पर उन महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो अपने ड्रेसिंग में आराम और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस चाहती हैं। कटरीना का यह एयरपोर्ट लुक यकीनन इस बात का उदाहरण है कि कैसे सादगी और ग्रेस को साथ लाकर स्टाइल में चार चांद लगाए जा सकते हैं।

Similar News