Katrina Kaif Rose Dress : गुलाब की तरह महकती कैटरीना की सुंदरता, देखिए फूलों वाली ये खूबसूरत ड्रेस

कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जिसका कैप्शन था "दिल गुलाबी"...इस ड्रेस में वह सचमुच एक गुलाब की तरह सुंदर लग रही थीं। 

Updated On 2024-10-18 20:07:00 IST
एक्ट्रेस केटरीना कैफ

Katrina Kaif Rose Dress : कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जिसका कैप्शन था "दिल गुलाबी" इन तस्वीरों में कैटरीना ने एक खूबसूरत क्रीम रंग की ड्रेस पहनी हुई थी, जिस पर फूलों की डिज़ाइन बनी थी। इस ड्रेस में वह सचमुच एक गुलाब की तरह सुंदर लग रही थीं। 

इस ड्रेस की ड्रेप्ड आस्तीनें पूरी बाजू काफी सुंदर थी। जिससे यह पहनावा और भी शालीन और परिपक्व दिखाई दे रहा था। गले के हिस्से में एक छोटी सी स्लिट भी थी, जो इस ड्रेस में कोमल स्पर्श जोड़ रही थी। यह डिज़ाइन कैटरीना की खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी और उनके लुक को बेहद आकर्षक बना रही थी।

साधारण हेयर स्टाइल किया था 

कैटरीना ने इस ड्रेस के साथ अंगूठी और इयररिंग पहनी हुई थी। वहीं काले रेशमी बालों को उन्होंने बीच से बांटकर खुला छोड़ा था, जो उनके कंधों के सामने बिखरे हुए थे। यह साधारण हेयरस्टाइल उनकी पूरी शख्सियत को निखार रही थी। मेकअप की बात करें तो, कैटरीना ने आंखों को मस्कारा से सजाया, गालों पर गुलाबी ब्लश लगाया, होठों पर गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाई, और उनकी भौहें गहरी दिखाई दे रही थीं। साथ ही, उनकी त्वचा में एक नैचुरल चमक भी साफ नजर आ रही थी, जो उनके लुक को और भी प्रभावी बना रही थी।

ड्रेस में दिखी नजाकत की झलक 

कैटरीना का यह लुक न केवल सुंदर था, बल्कि इसमें नजाकत देखने को मिल रही थी। उनकी ड्रेस की सादगी और उसके साथ जोड़े गए आभूषण और मेकअप ने उनके पूरे लुक को और भी खास बना दिया। कैटरीना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि फैशन की दुनिया में भी एक आइकन हैं। उनका यह गुलाबी अंदाज हर किसी को मोहित कर रहा है। 

Similar News