IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, करीना कपूर, विक्की, प्रीति जिंटा समेत सेलेब्स के उड़े होश!
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। महज 14 साल के वैभव ने 35 बॉल पर 101 रन जड़े। उनकी तूफानी पारी से बॉलीवुड सेलेब्स काफी इंप्रेस हैं।
Vaibhav Suryavanshi: इस समय राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के नाम की गूंज देशभर में है। महज 14 साल के वैभव ने 28 अप्रैल को जयपुर के SMS स्टेडियम में तूफानी शतक जड़ दिया जिसके बाद बड़े से बड़े स्टार खिलाड़ी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वैभव ने 35 बॉल में 101 रन बनाकर इतिहास रचा है। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले पहले इंडियन प्लेयर बन गए हैं।
इसी के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी वैभव की जादुई बल्लेबाजी से गद-गद हैं। एक्ट्रेस करीना कपूर ने 14 साल के बल्लेबाज की तारफों के पुल बांध दिए। तो वहीं विक्की कौशल, प्रीति जिंटा और अर्जुन कपूर जैसे सितारों ने वैभव सूर्यवंशी को बधाई दी।
करीना कपूर ने लिखा- शानदार मैच। हैट्स ऑफ वैभव! ये तो अभी शुरुआत है। वहीं विक्की कौशल ने लिखा- रिस्पेक्ट।
प्रीति जिंटा ने एक्स पर वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा- वाह वैभव सूर्यवंशी! क्या अविश्वसनीय प्रतिभा है। इस 14 साल के बच्चे द्वारा 35 गेंदों पर शानदार शतक देखना रोमांचकारी रहा। इस साल आईपीएल धमाल मचा रहा है! भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।
Wow !!! Vaibhav Sooryavanshi. What an incredible talent 🔥 Such a thrill to watch a stunning 35 ball century by this 14year old. This year IPL is lit ! The future of Indian cricket is bright. #Century #RRvGT #IPL2025#VaibhavSooryavanshi pic.twitter.com/2LWHThzTiR
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 28, 2025
अर्जुन कपूर ने लिखा- ये सच नहीं है! 14 साल का बच्चा सपना जी रहा है।
विवेक ओबरॉय ने भी एक्स पर पोस्ट कर वैभव की जमकर तारीफ की।
Boom! #vaibhavsuryavanshi . Second fastest IPL hundred EVER.
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) April 28, 2025
This kid from Rajasthan Royals just showed everyone that age is just a number.
Hundred off pure fire. Proof that your dreams don't need permission or a birth certificate.
So, whatever your game, whatever your stage,… pic.twitter.com/zCNqoSx2Rj