WATCH: करीना-आलिया समेत कपूर खानदान ने दिल्ली के लिए भरी उड़ान, PM मोदी को देंगे राज कपूर की 100वीं जयंती समारोह का आमंत्रण

Raj Kapoor 100th Anniversary: 14 दिसंबर को दिवंगत अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता देने के लिए मंगलवार को कपूर फैमिली ने नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

Updated On 2024-12-10 16:59:00 IST
करीना कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, रणबूर कपूर समेत कपूर फैमिली के सदस्य एयरपोर्ट पर दिखे।

Kapoor Family Spotted: हिंदी सिनेमा का मशहूर नाम 'द शो मैन' राज कपूर (Raj Kapoor) की 100वीं जयंती आने वाली है। 14 दिसंबर को दिवंगत अभिनेता राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जाएगी जिसके लिए कपूर फैमिली एक खास आयोजन करने जा रही है जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस मौके पर मंगलवार को पूरी कपूर फैमिली मुंबई एयरपोर्ट पर दिखी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने निकले।

करीना कपूर, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर समेत कपूर खानदान के तमाम सदस्य मंगलवार को मुंबई के कलीना प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखे गए जिनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

करीना और सैफ अपने ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आए। करीना कपूर लाल रंग के सूट में बेहद खूबसूरत लगीं, तो वहीं सैफ अली खान वाइट कुर्ता-पयजामा और जैकेट पहने दिखे। कपल का हर अंदाज बेहद खास लगा।

रणबीर कपूर भी अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ मुंबई कलीना एयरपोर्ट पर साथ पहुंचे। आलिया ने लाल साड़ी में खूब कहर ढाया। वहीं रणबीर को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है। 

नीतू कपूर और अभिनेत्री करिश्मा कपूर भी एयरपोर्ट पर साथ देखे गए। दोनों ने ऑफ-वाइट रंग का अनारकली सूट पहना हुआ था।

हाल ही में करीना-करिश्मा और रणबीर के कजिन भाई अदार जैन की इंगेजमेंट हुई थी जिसके बाद वह पहली बार अपनी मंगेतर अलेखा आडवाणी संग देखे गए। कपल को भी कपूर फैमिली के बीच देखा गया। 

Similar News