Kantara: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्‍टर 1' की शूटिंग में हादसा, आर्टिस्ट से भरी बस पलटने से 6 घायल, रोकी गई शूटिंग

Kantara Chapter 1 Accident: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' (2022) के प्रीक्वल 'कंतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग के दौरान एक गंभीर हादसा हो गया। शूटिंग के बाद कलाकारों से भरी बस पलट गई जिसमें 6 लोग घायल हो गए।

Updated On 2024-11-25 16:40:00 IST
2022 में आई 'कांतारा' का प्रीक्वल है 'कांतारा: चैप्‍टर 1'

Kantara Chapter 1 Accident: 2022 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' की भारी सफलता के बाद साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी इस फिल्म के प्रीक्वल पर काम कर रहे हैं। इन दिनों 'कंतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग चल रही है जहां से दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि फिल्म की शूटिंग के दैरान सेट पर हादसा हो गया जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं। हादसा बस पलटने सु हुआ है जिसमें कुछ जुनियर आर्टिस्ट सवार थे। 

बस पलटने से 6 घायल
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'कांतारा चैप्टर 1' के जूनियर कलाकारों को ले जा रही एक बस का कथित तौर पर कर्नाटक के कोल्लूर के पास पलट गई जिसमें 6 आर्टिस्ट घायल हो गए। ड्राइवर का बस पर कंट्रोल छूट जाने से ये हादसा हुआ। घायल कलाकारों को तत्काल रूप से अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये बस दिन की शूटिंग खत्म करने के बाद कलाकारों को उनके आवास पर छोड़ने जा रही थी। घटना रविवार (24 नवंबर) रात की बताई जा रही है। 

कोल्लूर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जडकल और कुंदापुर के अस्पतालों में ले भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- 70th National Film Awards 2024: 'कांतारा' फेम ऋषभ शेट्टी ने जीता बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार, शर्मिला टैगोर की 'गुलमोहर' ने मारी बाजी

'कांतारा' की बात करें तो ये साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी की मेगाहिट फिल्म थी जो 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया है। वहीं 'कांतारा: चैप्टर 1' इस फिल्म का प्रीक्वल पार्ट है जिसकी शूटिंग साल 2023 में शुरू हुई थी। 


 

Similar News