कन्नड़ स्टार किरण राज सड़क दुर्घटना में हुए घायल: ICU में भर्ती, अस्पताल से सामने आईं तस्वीरें

Kannada actor Kiran Raj: कन्नड़ अभिनेता किरण राज कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्टर की अस्पताल से तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Updated On 2024-09-11 14:08:00 IST
Kannada actor Kiran Raj

Actor Kiran Raj injured: टीवी शो 'कन्नड़थी' से मशहूर हुए एक्टर किरण राज मंगलवार शाम को एक भयानक सड़क दुर्घटना की चपेट में आ गए। हादसे में एक्टर बुरी तरह घायल हो गए हैं जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

सड़क हादसे में घायल हुए एक्टर 
एक्सीडेंट में एक्टर की मर्सडीज कार का दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटना बेंगलुरू क्षेत्र के केंगेरी के पास घटी थी। हादसे में किरण राज को काफी चोट लगी है, हालांकि उनकी हालत स्थिर है और वह सुरक्षित हैं। मीडिया प्लेटफॉर्म बैंग्लोर टाइम्स ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो एक्टर के हादसे के वक्त की हैं। तस्वीरों में अभिनेता अस्पताल में भर्ती दिख रहे हैं। खबर है कि उनकी छाती में चोट आई है। वहीं कुछ फोटोज उनकी डैमेज कार की हैं।

गंभीर हादसे का हुए शिकार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किरण राज मंगलवार शाम को एक अनाथालय गए थे जहां से लौटते समय वह हादसे का शिकार हो गए। वह अभी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी टीम की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं हुआ है। हादसे के वक्त उनके साथ कार में उनके प्रोड्यूसर भी मौजूद थे जिन्हें कोई हानि नहीं पहुंची है। 

किरण राज ने कन्नड़ और हिंदी टेलीविजन के अलावा तेलुगु सिनेमा में भी काम किया है। वह कन्नड़ रियलिटी शो 'लाइफ सुपर गुरु और देवाथे', 'गुंदयेना हेंदथी', 'किन्नरी' और 'कन्नदाती' जैसे शोज में दिखाई दे चुके हैं। 

Similar News