Kamal Haasan: कमल हासन के 70वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ 'ठग लाइफ' का टीजर, अब तक के सबसे यूनीक लुक में दिखे एक्टर
Thug Life Teaser: साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने अपने 70वें बर्थडे पर अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' का टीजर रिलीज किया है। फिल्म में एक्टर का लुक बेहतरीन है। इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
Kamal Haasan Film Thug Life Teaser: अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग और बेहतरीन अभिनय करियर के लिए मशहूर साउथ सुपरस्टार कमल हासन 7 नवंबर को अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। तमाम फैंस उन्हें बर्थडे की विशेज दे रहे हैं, वहीं एक्टर ने भी अपने फैंस को खास तोहफा दिया है। 70वें बर्थडे पर कमल हासन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' का टीजर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।
'ठग लाइफ' मल्टीस्टारर फिल्म है जो पैन इंडिया रिलीज होगी। इसका टीजर गुरुवार को रिलीज हुआ जिसमें कमल हासन का जबरदस्त लुक देखने को मिल रहा है। हैवी बीयर्ड और लंबे बालों में कमल हासन गुंडो से भिड़ रहे हैं। वहीं एक सीन में वह यंग लुक में नजर आ रहे हैं। 70 साल की उम्र में एक्टर का यंग वर्जन स्कीन पर देखना दिलचस्प होगा जो काफी यूनीक है। फिल्म में सिंबू और तृषा कृष्णन जैसे स्टार भी हैं।
कमल हासन ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर 5 भाषाओं में फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा- हर भूमिका एक विकास है, हर फिल्म एक यात्रा है। बता दें, 'ठग लाइफ' तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।
मेकर्स ने फिल्म से टीजर, पोस्टर और रिलीज डेट का एलान किया है। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक मणिरत्नम डायरेक्ट कर रहे हैं। कमल हासन और मणिरत्नम इस फिल्म के साथ 36 साल बाद काम कर रहे हैं। इसमें कमल हासन ने बतौर राइटर भी काम किया है। ए.आर रहमान का म्यूजिक होगा। ये फिल्म साल 5 जून 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।