Jhanak Spoiler 25 Nov: नकली बृजभूषण से मिलने पहुंचेगी सृष्टि, पिता को करारा जवाब देगा अनिरुद्ध, शो में आएगा ट्विस्ट

टीवी सीरियल 'झनक' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सृष्टि नकली बृजभूषण से मिलने पहुंचेगी। तब नकली बृजभूषण उसे अपनी जाल में फंसाकर सारी बातें उगलवाएगा और सबूत के तौर पर रिकॉर्ड कर लेगा।

Updated On 2024-11-25 14:53:00 IST
Jhanak Spoiler

Jhanak Spoiler 25 Nov: टीवी सीरियल झनक में आए दिन एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने अब तक के एपिसोड में देखा होगा कि अनिरुद्ध का पिता कोर्ट में झनक के चरित्र पर उंगली उठाता है और वह झनक को नाजायज बेटी बताता है। इसके बाद सबूत के तौर पर बृजभूषण उस नर्सिंग होम का पर्चा लेकर आता है जहां झनक का जन्म हुआ था। उस पर्चे पर सृष्टि मुखर्जी के हस्ताक्षर होते हैं।

नकली बृजभूषण से मिलने पहुंचेगी सृष्टि 
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि सृष्टि नकली बृजभूषण से मिलने पहुंचेगी। तब नकली बृजभूषण सृष्टि से कहेगा कि अगर तुम्हारे इस चक्कर में तुम्हारी बेटी अर्शी और अनिरुद्ध का रिश्ता टूट गया और अनिरुद्ध ने झनक से शादी कर ली, तो तुम क्या करोगी। इस पर सृष्टि बोलेगी कि मैं मार डालूंगी उसे। आपको क्या लगता है कि मैं एक बार हार गई, तो दोबारा भी हार जाऊंगी। तब नकली बृजभूषण उससे कहेगा कि उसने तुम्हारी कोख से जन्म लिया है और वो तुम्हारी बेटी है। 

सृष्टि उससे आगे कहेगी कि झनक उसकी बेटी है, उसे बस कोख में पाला था उसने। लेकिन उसके बाद उसे वो छोड़कर चली आई थी। हालांकि,  नकली बृजभूषण सृष्टि की ये सारी बातों को रिकॉर्ड कर लेगा।    

ये भी पढ़े- बच्चे को लेकर कोर्ट जाएगी अभिरा, भड़केंगी दादी-सा, रूही भी बहन को मारेगी ताना

कविता को कटघरे में खड़ा करेगा अनिरुद्ध का पिता
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अगले दिन अनिरुद्ध का पिता सूबत के तौर पर कविता भानुशाली को कटघरे में खड़ा करेगा और कविता अपनी पहचान पंडित बृजभूषण की पत्नि बताएगी। साथ ही बेटी का नाम झनक बताएगी। उसकी ये बात सुनकर झनक और बृजभूषण हैरान रह जाएंगे। दूसरी तरफ, अनिरुद्ध अपने पिता के खिलाफ जाकर झनक का साथ दे रहा है। जिसकी वजह से उसके पिता काफी नाराज है। इस दौरान अनिरुद्ध अपने पिता से कहेगा कि आपको अपना पिता कहने में भी शर्म आ रही है। क्योंकि आप गलत का साथ दे रहे हैं, लेकिन मैं कभी भी गलत का साथ नहीं दूंगा। 

Similar News