Coldplay: जसलीन रॉयल ने रचा इतिहास! भारत में म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स टूर को करेंगी शुरू, फैंस में जबरदस्त उत्साह

Coldplay: पंजाबी सिंगर जसलीन रॉयल को कोल्डप्ले के 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स टूर' के ओपनिंग एक्ट के लिए एकमात्र भारतीय कलाकार के तौर पर चुना गया है।

Updated On 2025-01-12 14:44:00 IST
Coldplay: जसलीन रॉयल ने रचा इतिहास! भारत में म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स टूर को करेंगी शुरू।

Coldplay: भारत की म्यूजिक सेंसशन जसलीन रॉयल (Jasleen Royal) इतिहास रचने जा रही हैं। जसलीन ने दुनियाभर के सबसे सक्सेसफुल बैंड कोल्डप्ले के "Music of the Spheres" इंडिया टूर के लिए पहले और एकमात्र भारतीय कलाकार के तौर पर ओपनिंग करने का मौका हासिल किया है। भारत समेत पूरी दुनिया में कोल्डप्ले का गजब का क्रेज है। भारत में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट अगले हफ्ते होने जा रहा है और जसलीन के इसमें सरप्राइज गेस्ट के रूप में शामिल होने से फैन्स में और भी ज्यादा excitement बढ़ गई है। 

जसलनी ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
जसलीन ने सोशल मीडिया पर अपनी तैयारी का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ज़िंदगी इन दिनों - गाओ, सोओ,  गले लगो, दोहराओ। कोल्डप्ले – Music of the Spheres इंडिया टूर में आपसे मिलने के लिए एक हफ्ता बाकी है!' उनका यह पोस्ट उनके फैंस को उत्साहित कर रहा है और सभी को इस ग्लोबल इवेंट का बेसव्री से इंतजार है। 

कौन हैं जसलीन रॉयल? 
जसलीन रॉयल भारतीय कम्पोजर-सिंगर-प्रड्यूसर है। जिन्होंने साल 2023 में जबरदस्त सफलता हासिल की है। जसलीन का लेटेस्ट हिट गाना "साहिबा" न केवल भारतीय म्यूजिक चार्ट्स में टॉप पर रहा, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी खूब सराहा गया। इसके अलावा पंजाबी सिंगर 'खो गए हम कहां’, ‘लव यू जिंदगी’, ‘हीरिए’, ‘रांझा’ और ‘साहिबा’ जैसे उनके हालिया हिट और कोलैबोरेशन्स से आज इंडियन म्यूजिक सीन में सबसे पसंदीदा आर्टिस्ट्स में से एक बन गईं हैं। अपनी खास आवाज़ और दिल से लिखे गए गानों के साथ जसलीन कोल्डप्ले के ग्लोबल इवेंट में अपने ओपनिंग एक्ट से सभी को मोहित करने के लिए तैयार हैं।

कब होगा इवेंट? 
भारत में कोल्डप्ले के शो मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18, 19 और 21 जनवरी 2025 को होंगे। इसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 25 और 26 जनवरी को शो आयोजित किया जाएगा। इस "Music of the Spheres" टूर को लेकर पहले ही दुनिया भर में चर्चा है, और इन भारत के शो को इस टूर के सबसे यादगार हिस्सों में से एक माना जा रहा है।
 

Similar News