Jacqueline Fernandez की मां किम फर्नांडिस का निधन, हार्ट स्ट्रोक के चलते 13 दिन से अस्पताल में थी भर्ती
Jacqueline Fernandez's mother Death: जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज का रविवार को निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी कई दिनों से हालात गंभीर बनी हुई थी।
Jacqueline Fernandez's mother Death: जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज का रविवार, 6 अप्रैल की सुबह निधन हो गया। एक्ट्रेस की मां पिछले 13 दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं। किम की मौत के बाद जैकलीन के पिता, उनका देह शरीर लेने अस्पताल पहुंचे थे। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार क्रिश्चियन धर्म के अनुसार सांताक्रूज के श्मशान घाट में हुआ।
बता दें, 24 मार्च को जैकलीन की मां को दिल का दौरा पड़ने के बाद इमरजेंसी में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी। जिसके बाद आज उन्होंने अपना दम तोड़ दिया और लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली।
एक्ट्रेस की मां के पार्थिव शरीर का वीडियो
लीलावती अस्पताल से एक ताज़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस का पार्थिव शरीर नजर आ रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एम्बुलेंस में एक्ट्रेस की मां का पार्थिव शरीर को कॉफिन में रखकर एम्बुलेंस से ले जाया जा रहा है।
अंतिम संस्कार के लिए पहुंची एक्ट्रेस
एक्ट्रेस की अपनी मां की मौत के बाद काफी टूट गईं है। उनकी मां किम के पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए लाया जा रहा है। वहीं, एक अन्य वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस दाह संस्कार के लिए पहुंच गई हैं। इस दौरान, जैकलीन को सफेद सूट पहने और चेहरे पर मास्क लगाए कार से उतरते और अंदर की ओर जाते हुए देखा गया।