Isha Malviya Pink Saree: गुलाबी साड़ी में एक्ट्रेस ईशा मालवीय की दिलकश अदाएं, मराठी नथ ने बढ़ाई शोभा

Isha Malviya Pink Saree: एक्ट्रेस ईशा मालवीय को गुलाबी रंग की साड़ी में अपनी खूबसूरती को इस अंदाज में पेश किया कि, हर कोई बस देखता रह गया। वहीं उनकी मराठी नथ ने तो धूम मचा दी है।

Updated On 2025-04-25 13:01:00 IST
एक्ट्रेस ईशा मालवीय का पिंक साड़ी लुक

Isha Malviya Pink Saree: कुछ लुक्स होते हैं जो सिर्फ आंखों को नहीं, दिल को भी छू जाते हैं। जब कोई सादगी को स्टाइल के साथ मिलाकर पेश करता है, तो उसमें एक अलग ही चमक नजर आती है। हाल ही में एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने कुछ ऐसा ही कमाल किया है। गुलाबी रंग की साड़ी में उन्होंने अपनी खूबसूरती को इस अंदाज में पेश किया कि, हर कोई बस देखता रह गया। 

गुलाबी साड़ी में ईशा का रॉयल लुक 

ईशा मालवीय ने जो गुलाबी रंग की साड़ी पहनी, वो न सिर्फ आंखों को सुकून देने वाली थी। बल्कि उनके पूरे लुक को शाही बना रही थी। साड़ी पर कोई हैवी वर्क नहीं था, फिर भी उनकी सादगी में खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं उन्होंने अपने बालों में गजरा लगाया था, जो इस पारंपरिक लुक को और भी आकर्षक बना रहा था। साथ ही मराठी स्टाइल की नथ ने उनके लुक को ट्रेडिशनल और रॉयल दोनों बना दिया था। यह छोटा सी एक्सेसरी उनके चेहरे की मासूमियत को और भी निखार रही थी।

इसे भी पढ़े: Isha Malviya Traditional Style: ईशा ने सिद्धिविनायक मंदिर में मां के साथ लिया आशीर्वाद, देखिए उनका मराठी लुक

ब्लाउज का स्टाइलिश डिजाइन

साड़ी के साथ पहना गया ब्लाउज भी लुक में एक स्टाइलिश ट्विस्ट लेकर आया। पीछे की ओर डोरियों वाला डिजाइन ईशा की सुंदरता को बढ़ा रहा था। यह डोरी स्टाइल आजकल बहुत ट्रेंड में है और खास बात यह थी कि ईशा ने इसे बहुत अलग अंदाज में पहना हुआ है। इसके अलावा उनका मेकअप बेहद सिंपल और नैचुरल था। हल्का ब्लश, पिंक लिपस्टिक और काजल से सजी आंखें इस बात का उदाहरण थीं कि, कम में भी कितना ज्यादा सुंदर लगा जा सकता है। 

ईशा मालवीय का यह गुलाबी साड़ी लुक उन सभी लड़कियों और महिलाओं के लिए है जो ट्रेडिशनल आउटफिट में भी स्टाइल को बरकरार रखना चाहती हैं। गजरा, नथ, डोरी वाला ब्लाउज और सिंपल मेकअप, यह लुक बताता है कि खूबसूरती कम मेकअप और सिंपल साड़ी के साथ डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ बढ़ाई जा सकती है। 

Similar News