Death Anniversary: प्रियंका चोपड़ा, पूजा भट्ट ने इरफान खान को किया याद; बेटे बाबिल ने किया इमोशनल पोस्ट

Irfan Khan: दिवंगत स्टार इरफान खान की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें याद किया है। प्रियंका चोपड़ा ने इरफान को याद कर अपनी फिल्म से पुरानी तस्वीर शेयर की।

Updated On 2025-04-30 14:15:00 IST
29 अप्रैल 2020 को अभिनेता इरफान खान का निधन हुआ था।

Irrfan Khan death anniversary: दिवंगत अभिनेता इरफान खान बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड कलाकारों में से एक थे। 29 अप्रैल 2020 को कैंसर के चलते उनका दुखद निधन हो गया था। इरफान को गुजरे 5 साल बीत गए हैं लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस के बीच आज भी उनकी कमी खलती है। अभिनेता की डेथ एनिवर्सरी पर तमाम बॉलीवुड कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी है।

इरफान के बेटे बाबिल खान ने पिता की याद में एक खूबसूरत और इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा कर कहा बताया कि उन्हें उनकी बहुत याद आती है। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, शूजीत सिरकार ने भी एक्टर को याद किया है।

बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में एक कविता लिखी- आपके साथ, आपके बिना। जिंदगी चलती रहती है, मेरे साथ, मेरे बिना। जल्द ही मैं वहां आऊंगा। आपके साथ, पर आपके बिना नहीं। और हम साथ-साथ दौड़ेंगे, और उड़ेंगे, झरनों से पानी पिएंगे, गुलाबी नहीं नीला। मैं आपको  कसकर गले लगाऊंगा, और रोऊंगा, फिर हम हंसेंगे, जैसे हम पहले हंसते थे। मुझे आपकी याद आती है।

ये भी पढ़ें-  भारत में बैन होने चाहिए पाकिस्तानी कलाकार? जावेद अख्तर ने पहलगाम हमले के बाद कही बड़ी बात

प्रियंका चोपड़ा ने इरफान खान को किया याद
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इरफान खान के साथ अपनी फिल्म 7 खून माफ से दो तस्वीरें शेयर कीं। इस फिल्म में दोनों ने साथ काम किया था। पीसी ने लिखा- आपको और आपकी प्रतिभा को  हमेशा याद करती हूं। 

Priyanka Chopra Instagram Story

पूजा भट्ट ने लिखा खास नोट
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी इरफान खान की याद में एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में सिंगर केके को भी याद किया। इरफान खान की डेथ एनिवर्सरी पर पूजा भट्ट ने लिखा- जरूर आप और केके आकाश में धमाल मचा रहे होंगे।

 

 

Similar News