Mira Rajput Shirt Dress Look : डेट पर जानें के लिए शर्ट ड्रेस कैसे करें स्टाइल, मीरा से जानें बेहतरीन टिप्स

जब फैशन के मामले बात होती है, तो मीरा राजपूत कपूर का नाम सबसे पहले आता है। अगर आप भी डेट पर जाने वाली हैं, तो मीरा का यह स्टाइल कैरी जरूर करें...

Updated On 2024-10-08 18:05:00 IST
एक्ट्रेस मीरा राजपूत

Mira Rajput Shirt Dress Look : जब फैशन के मामले बात होती है, तो मीरा राजपूत कपूर का नाम सबसे पहले आता है। हाल ही में, उन्होंने एक बेहद स्टाइलिश स्लीवलेस बटन-अप लंबी ड्रेस में अपने आकर्षक और फैशनेबल अंदाज का प्रदर्शन किया। यह ड्रेस फ्रेंड्स के साथ आउटिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। उनका ब्लैक-ह्यूड लुक बेहद ट्रेंडी और फैशनेबल था। मीरा का यह गॉर्जियस लुक किसी को भी इंस्पायर कर सकता है। 

इस लंबे ड्रेस की हाई और कॉलर्ड नेकलाइन ने उनके पूरे लुक को एक शानदार और एलीगेंट टच दिया। इसके साथ-साथ, इस ड्रेस का फिटेड सिल्हूट उनके टोन्ड फ्रेम पर बहुत अच्छे से फिट हो रहा था, जो उनकी बॉडी को बखूबी फ्लॉन्ट कर रहा था। इस ड्रेस का फ्रंट स्लिट उनके आउटफिट में एक आकर्षक और बोल्ड ट्विस्ट जोड़ रहा था, जिससे उनका लुक और भी ज्यादा ग्लैमरस और हॉट लग रहा था।

मीरा राजपूत का शर्ट ड्रेस लुक 

गोल्डन कफ-ब्रेसलेट और मैचिंग रिंग्स पहनी हुई थी 

मीरा ने अपने इस क्लासी आउटफिट को स्टाइलिश एक्सेसरीज के साथ और भी बेहतरीन बनाया। उन्होंने स्टड ईयररिंग्स, एक गोल्डन कफ-ब्रेसलेट और मैचिंग रिंग्स के साथ इस लुक को पूरा किया। ये सिंपल लेकिन स्टेटमेंट एक्सेसरीज उनके लुक में एक ग्लैमरस और फॉर्मल ब्यूटी जोड़ रहे थे। 

मीरा का मेकअप कैसा रहा 

उनके मेकअप लुक की बात करें, तो मीरा का ग्लैमरस मेकअप भी उनकी तरह ही शानदार था। उन्होंने शिमरी आईशैडो के साथ परफेक्ट शेप्ड आइब्रो, बोल्ड ब्लैक आईलाइनर, और मस्कारा का इस्तेमाल किया, जिससे उनकी आईलैशेज को ज्यादा वॉल्यूम और डिफिनिशन मिला। इसके साथ उन्होंने पिंक ब्लश, शिमरी हाइलाइटर और न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई थी, जिससे उनके चेहरे पर एक सुंदर चमक और ताजगी नज़र आ रही थी। 

इस लुक में मीरा ने यह साबित किया कि वह फैशन के मामले में न केवल ट्रेंड फॉलो करती हैं, बल्कि अपने स्टाइल से ट्रेंड सेट भी करती हैं। उनके इस लुक को देखकर कोई भी यह कह सकता है कि उन्होंने पूरे आत्मविश्वास और स्टाइल के साथ इस आउटफिट को कैरी किया।

Similar News