HIT 3 X Review: नानी की 'हिट: द थर्ड केस' रिलीज़, जानें कैसा लगा दर्शकों को अभिनेता का दमदार किरदार

HIT 3 X Review: साउथ सुपरस्टार नानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

By :  Desk
Updated On 2025-05-01 11:59:00 IST
'हिट: द थर्ड केस' एक्स रिव्यू

HIT 3 X Review: साउथ सुपरस्टार नानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' आज 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसमें अभिनेता पुलिस ऑफिसर अर्जुन सरकार की दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानु ने किया है। फिल्म में नानी के अलावा विजय सेतुपति, श्रीनिधि शेट्टी अदिवी शेष और राव रमेश भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

फिल्म देख क्या बोले दर्शक?  
फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों के शानदार रिस्पॉन्स आने शुरू हो गए। एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "HIT3: नेचुरल स्टार नानी ने फिर कमाल कर दिया। एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर जिसमें कोई भी उबाऊ पल नहीं है। हालांकि शैलेश कहानी में रोमांचकारी पहलू को भूल गए, लेकिन उन्होंने अपनी तेज़-तर्रार पटकथा से इसकी भरपाई कर दी।"  

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "पहला हाफ अच्छा, उसके बाद प्री क्लाइमेक्स से क्लाइमेक्स तक, शुद्ध क्रूर एड्रेनालाईन रश। नानी ने अपने स्वैग और प्रदर्शन के साथ पूरी तरह से वन मैन शो में कमाल कर दिया। कैमियो ने अच्छा काम किया, कमजोर खलनायक चरित्र चित्रण, नायिका ब्लॉक नकारात्मक हैं। थियेट्रिकल एक्सपीरियंस को मिस न करें।"

ये भी पढ़ें- Raid 2 X Review: अजय देवगन और रितेश देशमुख की 'रेड 2' रिलीज, जानें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म

एक अन्य यूजर ने लिखा, "पहला भाग मनोरंजक है और एक ठोस अंतराल के साथ समाप्त होता है। हालांकि, दूसरा भाग थोड़ा धीमा शुरू होता है, लेकिन प्री-क्लाइमेक्स की ओर यह गति पकड़ता है, जिससे एक हिंसक एक्शन से भरपूर समापन और रोमांचक कैमियो होता है, जो अगले भाग के लिए मंच तैयार करता है: हिट बॉम्बा।"

Similar News