Govinda Health Update: हादसे के बाद पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया अब कैसी है गोविंदा की हालत, देखें Video

Govinda Health Update: अपनी ही रिवॉल्वर से गोली लगने से अभिनेता गोविंदा अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने पहली बार मीडिया में आकर गोविंदा की हेल्थ की जानकारी दी है।

Updated On 2024-10-02 12:14:00 IST
Govinda health update

Govinda Health Update: बॉलीवुड अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा के साथ हाल ही में एक दुर्घटना हुई। 1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा को खुद की रिवॉल्वर से गोली लग गई थी जिसके चलते उन्हें पैर में चोट आई और तत्काल उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं अब गोविंदा को लेकर उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने हेल्थ अपडेट दिया है। सुनीता आहूजा का हादसे के बाद पहली बार रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने कहा है कि अब अभिनेता ठीक हैं।

गोविंदा की पत्नी ने दी हेल्थ अपडेट
सुनीता आहूजा बुधवार को अस्पताल के बाहर स्पॉट जहां गोविंदा को एडमिट किया गया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया है कि गोविंदा अब पहले से बेहतर हैं और वह अस्पताल से जल्द डिस्चार्ज हो जाएंगे। ANI द्वारा जारी वीडियो में सुनीता कह रही हैं- अब सर बेहतर हैं। उन्हें आज नॉर्मल वार्ड में ले जाया जाएगा। वह कल से काफी बेहतर हैं... उन्हें 2 दिन में डिस्चार्ज किया जाएगा।

सुनीता ने आगे कहा- सभी की दुआओं से वह ठीक हो गए हैं। उनके बहुत सारे प्रशंसक हैं, इसलिए लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मैं फैंस से यही कहना चाहूंगी कि वे घबराएं नहीं, और पैनिक न हों... वह ठीक हैं।'

ये भी पढ़ें- Govinda Health update: गोविंदा का अस्पताल से फैन्स के लिए ऑडियो मैसेज, बोले- बाबा का आशीर्वाद है, मैं अब ठीक हूं

डॉक्टरों ने गोविंदा के पैर से निकाली गोली
आपको बता दें, रिवॉल्वर से गोली लगने के बाद गोविंदा को 1 अक्टूबर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनके पैर पर गोली लगने की बात सामने आई है। वहीं डॉक्टरों ने सफल सर्जरी कर उनके पैर से गोली निकाल दी है। गोविंदा के पैर में 8-10 टाके लगे हैं और फिलहाल ड़क्टरों की निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है। गोविंदा को पैर में लगी गोली की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे डॉक्टरों ने निकाला है। (ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है, हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता है)

कैसे हुआ हादसा?
अभिनेता के साथ ये हादसा मंलवार को हुआ जब वह एक कार्यक्रम के लिए कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा अपनी प्राइवेट रिवॉल्वर को अलमारी में रख रहे थे, तभी वह उनके हाथ से गन नीचे गिर गई और गलती से गोली चल गई जो उनके पैर में जा लगी।

Similar News