YRKKH Spoiler: गुंडे करेंगे अभिरा की कार पर हमला, दक्ष होगा किडनैप, अरमान से अपना बच्चा वापस मांगेगा रोहित 

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आप देखेंगे कि जब अभिरा और स्वर्णा मंदिर से वापस लौट रहे होंगे। तभी कुछ गुंडे आकर अभिरा की कार पर हमला कर देंगे और उसके बच्चे को किडनैप कर लेंगे।

Updated On 2024-11-29 11:54:00 IST
YRKKH Spoiler

YRKKH Spoiler 29 Nov: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन एक ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अभिरा अपनी क्लाइंट यानी ज्योति से मिलने जाती है और जैसे ही ये बात रोहित को पता चलती है। वह अरमान पर भड़क जाता है। हालांकि, अरमान रोहित को समझाने की कोशिश करता है। लेकिन वह अभिरा को लापरवाह मां बताता है। 

अभिरा की कार पर होगा हमला
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा और स्वर्णा जब मंदिर से लौट रहे होंगे। तभी एक शख्स उनकी कार को रोककर हेल्प मांगने लगेगा। तब अभिरा ड्राइवर से विंडो खोलने को बोलेगी। लेकिन जैसे ही वो विंडो खोलेगी, अचानक से गुंडे आकर उसकी कार पर हमला कर देंगे। हालांकि, ये गुंडे और कोई नहीं, बल्कि ज्योति का पति होगा।

ये भी पढ़ें- 'अनु की रसोई' को मिलेगा बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, राही और माही में होगी बहस, प्रेम करेगा दोनों की मदद

नर्स से मिलने पहुंचेगी रूही 
इसके बाद वह बच्चे और अभिरा को किडनैप करके लेकर चले जाएंगे और स्वर्णा को सड़क पर छोड़ देंगे। तभी अबीर स्वर्णा को यूं सड़क पर पड़ा देख लेगा और उन्हें गोयनका हाउस लेकर चला जाएगा। इस बीच वो किडनैपर अभिरा को भी रास्ते में छोड़ देंगे और बच्चे को लेकर चले जाएंगे।वहीं फिर अभिरा भी अपने बच्चे को ढूंढने निकल जाएगी और अरमान को लोकेशन भेजकर मैसेज दे देगी।

दूसरी तरफ, रूही उसे नर्स के घर पहुंच जाएगी, जो रोहित को ब्लैकमेल कर रही हैं। वहां पहुंचकर उससे सवाल करेगी और पूछेगी कि तुम्हारा मेरे पति से क्या चक्कर चल रहा। इस दौरान वो नर्स उसे समझाने की कोशिश करेगी। 

अरमान से अपना बच्चा वापस मांगेगा रोहित 
उधर अभिरा उस शख्स की फैक्ट्री में पहुंच जाएगी और अपने बच्चे को बचा लेगी। लेकिन ज्योति का पति उस पर हमला कर देगा। इतने में वहां अरमन और पुलिस की टीम पहुंच जाएगी और दोनों को सही सलामत बचा लेगी। टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि रोहित काे अपनी गलती का एहसास होगा और अरमान से अपना बच्चा वापस मांगेगा। अरमान, रोहित की बात सुनकर दंग रह जाएगा। 

Similar News