Abir Gulaal: बैन के बाद यूट्यूब से हटे 'अबीर गुलाल' के गाने; पाक एक्टर फवाद खान का हो रहा विरोध
Abir Gulaal: आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' के निर्माताओं ने फिल्म के दो गाने रिलीज किए थे जो अब यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। फिल्म में पाक एक्टर फवाद खान के चलते विरोध हो रहा है।
Abir Gulaal Songs: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और वाणी कपूर की आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' मुश्किल में पड़ गई है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद फिल्म का व्यापक रूप से बहिष्कार हो रहा है। सोशल मीडिय पर फिल्म के बायकॉट की मांग उठी है, जिसके बाद सरकार के सूत्रों के मुताबिक, अब ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी। बीच फिल्म के गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं।
YouTube से हटाए गए 'अबीर गुलाल' के गाने
कुछ समय पहले 'अबीर गुलाल' के निर्माताओं ने फिल्म के दो गाने रिलीज़ किए थे। इसमें 'खुदाया इश्क' नामक एक रोमांटिक ट्रैक और 'अंग्रेजी रंगरसिया' नामक एक पेपी डांस नंबर था। हालांकि, दोनों गाने YouTube से हटा दिए गए हैं। ये गानें प्रोडक्शन हाउस ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट के आधिकारिक YouTube चैनल पर अब उपलब्ध नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- पाक एक्टर फवाद खान की 'अबीर गुलाल' BAN: भारत में नहीं होगी रिलीज; पहलगाम हमले के बीच सरकार का बड़ा फैसला
पाक एक्टर फवाद खान का विरोध
वहीं सारेगामा के यूट्यूब हैंडल से भी ये गाने हटा दिए गए हैं, जबकि लेबल के पास फिल्म के आधिकारिक म्यूजिक राइट्स हैं। बताते चलें, गाने हटाने का फैसला सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया के बाद आया है, जिसमें कई यूजर्स ने पहलगाम हमले के मद्देनजर भारतीय और पाकिस्तानी कलाकारों के बीच सहयोग की आलोचना की है। फिल्म से पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 9 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे।
वहीं, निर्माताओं ने हाल ही में घोषणा की थी कि अबीर गुलाला का नया गाना तैन तैन बुधवार को रिलीज किया जाएगा, लेकिन यह अभी तक रिलीज़ नहीं हुआ है। यूट्यूब से गाने हटाए जाने पर निर्माताओं और फिल्म के कलाकारों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि प्रोडक्शन कंपनी के यूट्यूब चैनल पर अब भी अबीर गुलाल का टीजर दिख रहा है।
पहलगाम अटैक में 27 की मौत
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमले में कम से कम 27 लोगों की जान गई है। इसका सीधा संबंध भारत-पाकिस्तान संबंधों पर पड़ रहा है। इसके चलते देशभर में फवाद खान की फिल्म का विरोध जारी है। ये फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी।