Tara Sutaria New Hairstyle: ऑफिस जाने के लिए नए हेयरस्टाइल की तलाश में हैं? एक्ट्रेस तारा सुतारिया के खूबसूरत बालों पर डालें नजर

Tara Sutaria New Hairstyle: एक्ट्रेस तारा सुतारिया का स्टाइल सेंस हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। हाल ही में उनका कॉरपोरेट लुक सोशल मीडिया पर छा रहा है। साथ ही उनका हेयरस्टाइल को सभी को काफी पसंद आ रहा है। 

Updated On 2025-05-07 19:38:00 IST
एक्ट्रेस तारा सुतारिया का नया हेयरस्टाइल लुक

Tara Sutaria New Hairstyle: एक्ट्रेस तारा सुतारिया भले ही इंडस्ट्री में एक नया नाम लगती हैं। लेकिन असल में उन्होंने बचपन से ही एक्टिंग और सिंगिंग में हाथ आजमाया है। उन्होंने करण जौहर की 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से आधिकारिक तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, तारा का स्टाइल सेंस भी हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। हाल ही में उनका कॉरपोरेट लुक सोशल मीडिया पर छा रहा है। साथ ही उनका हेयरस्टाइल को सभी को काफी पसंद आ रहा है। 

ऑल-ब्लैक पैंटसूट में नजर आईं तारा 

बता दें, एक्ट्रेस तारा सुतारिया को हाल ही में ऑल-ब्लैक पैंटसूट पहना था। जिसमें वो पूरी तरह से बॉस वाले लुक में दिखाई दे रही थीं। उन्होंने एक सिंपल टैंक टॉप पहना था, जिसका नेकलाइन डीप शेप में था। इस टॉप के ऊपर उन्होंने एक ब्लेजर कैरी किया था। इसके साथ ब्लैक रंग का पैंट पहना हुआ था। 

इसे भी पढ़े: Malaika Arora Short Skirt: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के हॉट लुक ने फैंस की धड़कने बढ़ाई, ब्लैक टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में आईं नजर

तारा ने छोटे बाल करवा लिए 

दरअसल, तारा इस बार लंबे बालों में नहीं, बल्कि छोटे बालों में नजर आईं हैं। तारा ने अपने बालों को नेक-लेंथ तक कट कराया है, जो उनके चेहरे को पूर तरह से बदल रहा है। उनका नया हेयरकट हल्की वेव्स के साथ साइड कटिंग स्टाइल में था। 

सोशल मीडिया पर छाया तारा का हेयरस्टाइल 

उनका यह नया अंदाज न सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट बना, बल्कि फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन भी बन गया है। सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है और फैंस उनके कॉन्फिडेंस और डैशिंग स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे।

तारा सुतारिया ने एक बार फिर दिखा दिया कि, चाहे ट्रेडिशनल आउटफिट हो या वेस्टर्न फॉर्मल लुक, वो हर स्टाइल में खुद को परफेक्ट दिखा सकती हैं। उनका नया लुक यकीनन फैशन इंडस्ट्री में एक ट्रेंडसेटर बन सकता है। फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करने का उनका यह साहस वाकई काबिले तारीफ है।

Similar News