क्रूज पर दिशा पठानी से लेकर सुहाना-शनाया कपूर ने दिखाया बोल्ड अंदाज: व्हाइट ड्रेस में मानुषी छिल्लर ने लुटी महफिल, देखें PHOTOS

बीते दिन अनंत अंबानी और राधिका की क्रूज पार्टी खत्म हो गया है। ऐसे में अब बॉलीवुड सेलेब्स इस पार्टी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धड़ा-धड़ शेयर कर रहे हैं।

Updated On 2024-06-02 17:56:00 IST
क्रूज पर दिशा पठानी से लेकर सुहाना-शनाया कपूर ने दिखाया बोल्ड अंदाज: व्हाइट ड्रेस में मानुषी छिल्लर ने लुटी महफिल, देखें PHOTOS

Actress Stunning Photos: बीते दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग बैश खत्म हो चुका है। वहीं ये फंक्शन 29 मई से शुरू होकर 1 जून तक चला। दरअसल, यह इटली से शुरू होकर फ्रांस के कान्स शहर में क्रूज पर खत्म हुआ। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक के बाद एक सेलेब्स की तस्वीरें धड़ाधड़ सामने आ रही हैं। इसी बीच सुहाना खान से लेकर मानुषी छिल्लर, दिशा पठानी, शनाया कपूर अनन्या पांडे से इटली से अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की है।

Disha Pathani (Instagram)

दिशा पठानी ने शेयर किया सिजलिंग फोटोज
हलांकि, सामने आईं तस्वीरों एक्ट्रेसेस काफी शानदार लग लग रहे हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस हैरान हो गए हैं। वहीं अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी से बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस काफी स्टनिंग दिख रही हैं। एक्ट्रेस इन तस्वीरों में क्रूज पर इठलाते-बलखाते हुए एक से बढ़कर एक हॉट पोज देती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही इस ग्रीन कलर की डीप-नेक ड्रेस में दिशा कहर ढा रही है।

Suhana Khan (Instagram)

सुहाना खान ने गर्ल गैंग के साथ दिखाया बोल्ड अंदाज 
इसी बीच सुहाना खान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी गर्ल गैंग के साथ क्रूज पार्टी की तस्वीरें साझा की है। जिसमें उनके साथ शनाया कपूर, अनन्या पांडे नजर आ रही हैं। इन फोटोज में तीनों अपना हॉट अवतार दिखाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये फोटो अनंत और राधिका के क्रूज पार्टी की है। हलांकि, एक तस्वीर में सुहाना शनाया कपूर के साथ पोज देती दिखाई दी हैं। इसके अलवा उन्होंने अपनी कई सिंगल तस्वीरें भी शेयर की हैं।

Manushi and Shanaya (Instagram)

इटली से मानुषी और शनाया ने शेयर की फोटो
इसके साथ ही जहां एक तरफ बैकलेस ड्रेस में शनाया अपना बोल्ड अंदाती दिखाती नजर आ रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ मानुषी छिल्लर ने इटली से खूबसूरती फोटो शेयर की है। वहीं एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस में काफी प्यारी लग रही हैं। 

Similar News