Darshan Raval Holi Celebration : शादी के बाद पहली होली पत्नी के साथ मनाई, देखिए दोनों की खूबसूरत तस्वीरें

Darshan Raval Holi Celebration : गायक दर्शन रावल (Darshan Raval) ने शादी के बाद पहली होली अपनी पत्नी धरल सुरेलिया (Dharal Surelia) के साथ धूमधाम से मनाई है। इस खास मौके पर दोनों ने एक-दूसरे को प्यार भरे रंग में रंग दिया है। 

Updated On 2025-03-15 13:23:00 IST
दर्शन रावल और धरल सुरेलिया का होली सेलिब्रेशन

Darshan Raval Holi Celebration : होली का त्योहार ढेर सारी खुशियां और प्यार लेकर आता है। जब यह त्योहार शादी के बाद पहली बार मनाया जाए तो इसका उत्साह और भी खास हो जाता है। इसी कड़ी में गायक दर्शन रावल (Darshan Raval) ने शादी के बाद पहली होली अपनी पत्नी धरल सुरेलिया (Dharal Surelia) के साथ धूमधाम से मनाई है। इस खास मौके पर दोनों ने एक-दूसरे को प्यार भरे रंग में रंग दिया है। 

दरअसल, दर्शन रावल और उनकी पत्नी धरल सुरेलिया के लिए यह होली खास इसलिए भी रही क्योंकि यह उनकी शादी के बाद पहली होली थी। यह मौका उनके लिए सिर्फ रंगों का खेल नहीं था, बल्कि एक-दूसरे के साथ बिताए गए खूबसूरत लम्हों का जश्न भी था। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरें साफ बया कर रही हैं कि, दोनों एक-दूसरे के प्यार में रंग चुके हैं। उनके चेहरे की मुस्कान यह बता रही है कि यह पल उनके लिए कितना अनमोल है। 

इसे भी पढ़े : Photos: सिंगर दर्शन रावल ने चोरी-चुपके की शादी, बेस्ट फ्रेंड को चुना सात जन्मों का साथी; फैन्स-सेलेब्स ने दी बधाई 

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

सिंगर दर्शन रावल (Darshan Raval) ने इस खास मौके की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिनमें दोनों एक-दूसरे को प्यार से गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं।  एक-दूसरे के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। उनके फैंस और चाहने वालों ने इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसाया और उन्हें इस नई शुरुआत की शुभकामनाएं भी दी है। 

फैंस के लिए खास संदेश

होली के इस खास मौके पर दर्शन रावल ने अपने फैंस को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि प्यार और खुशियों को बांटने का भी है। दर्शन रावल और धरल सुरेलिया की यह पहली होली रंगों और खुशियों से भरी रही है। उनकी साझा की गई तस्वीरों ने उनके फैंस के दिलों में भी खुशी भर दी है। शादी के बाद की यह पहली होली न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी खास रही है। उनकी खूबसूरत तस्वीरों और प्यार भरे लम्हों ने यह साबित कर दिया कि जब रिश्ता सच्चे प्यार का हो तो हर त्योहार खास बन जाता है।

Similar News