चियान विक्रम की 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' ओटीटी पर होगी रिलीज़, जानिए कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

Veera Dheera Sooran Ott Release: साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म।

By :  Desk
Updated On 2025-04-18 14:41:00 IST
'वीरा धीरा सूरन' ओटीटी पर होगी रिलीज

Veera Dheera Sooran Ott Release: साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का लेखन और निर्देशन अरुण कुमार ने किया है, जिसमें चियान विक्रम और दुशारा विजयन अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रही है।

शुक्रवार 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फिल्म के रिलीज़ की जानकारी दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "एक रात। कोई नियम नहीं। सिर्फ़ ज़िंदा रहना। एक रात जो सब कुछ बदल देगी। वीरा धीरा सूरन 24 अप्रैल को प्राइम पर।"

क्या है फिल्म की कहानी?
'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' एक सर्वाइवल-थ्रिलर है जिसमें एक प्रोविजन स्टोर के मालिक काली की कहानी को दिखाया गया है। काली एक आम पारिवारिक इंसान लगता है, लेकिन उसका अतीत कुछ और ही बयां करता है। जब उसका पुराना दुश्मन पेरियावर रवि उसके जीवन में फिर से दस्तक देता है, तो काली को उस खतरनाक दुनिया में फिर से घसीटा जाता है जिसे वह पीछे छोड़ चुका होता है। फिल्म में चियान विक्रम के साथ एस.जे. सूर्या, सूरज वेंजरामूडु, दुशारा विजयन, प्रुध्वी राज और सिद्दीकी जैसे कलाकार शामिल हैं। 

Full View

सिनेमाघरों में कैसा रहा रिस्पॉन्स?
फिल्म 27 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी, लेकिन पहले ही दिन फिल्म विवादों में घिर गई थी। दरअसल, B4U ने फिल्म के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अंतरिम रोक की मांग की थी। हालांकि, बाद में मामला सुलझ गया और फिल्म रिलीज़ हुई। सैक्निल्मक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का नेट कलेक्शन 40.75 करोड़, ग्रॉस कलेक्शन 47.45 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 63.45 करोड़ है। वहीं फिल्म 55 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।

ये भी पढ़ें- 'वीरा धीरा सूरन' की रिलीज रुकी: दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में मेकर्स को 7 करोड़ का हर्जाना भरने को कहा

दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' नाम दिया गया है जबकि अभी तक फिल्म का पहला पार्ट शूट ही नहीं हुआ। फिल्म के डायरेक्टर अरुण कुमार का कहना है कि इस फिल्म को पहले रिलीज़ करने का निर्णय स्क्रिप्ट और प्लॉट की डिमांड के अनुसार लिया गया है। भविष्य में इसका प्रीक्वल भी दर्शकों के सामने लाया जाएगा, जिसमें काली के पुराने जीवन की झलक देखने को मिलेगी।

 

(काजल सोम)

Similar News