Children's Day 2024: इन बॉलीवुड सेलेब्स को पहचाना क्या? बचपन में ऐसे दिखते थे आपके फेवरेट स्टार्स

Children's Day: 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। आप भी अपने बचपन की तस्वीरों कभी ना कभी जरूर निहारते होंगे। कभी सोचा है आपके फेवरेट बॉलीवुड सेलेब्स बचपन में कैसे दिखते थे? यहां देखिए स्टार्स की अनदेखी तस्वीरें।

Updated On 2024-11-14 18:06:00 IST
Bollywood Celebs Childhood Photo

Childhood Photos of Bollywood Celebs: 14 नवंबर को चिल्ड्रन्स डे यानी बाल दिवस देशभर में मनाया जा रहा है। आप भी अपनी बचपन की तस्वीरों को देख जरूर मुस्कुराते होंगे। बचपन की शैतानियां, मासूमियत और चंचलता से भरे दिन बेहद यादगार होते हैं। कभी आपने सोचा है जिन फिल्मी सितारों को आप आज यंग लुक में इतना पसंद करते हैं वो बचपन में कैसे दिखते होंगे?

वैसे तो इंटरनेट पर ढेरों फिल्मी सितारों के बचपन की तस्वीरें आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन हम आपके लिए कुछ चुनिंद ऐसी तस्वीरें लेकर आए हैं जिसमें उस स्टार को पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा।

 

टेलीविजन से करियर की शुराअत कर अब बॉलीवुड में बादशाह बन चुका ये नन्हा स्टार बचपन की तस्वीर में बेहद मासूमियत भरा दिख रहा है। ये कोई और नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन शाहरुख खान हैं। साल 1992 में आई फिल्म 'दिवाना' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले शाहरुख आज इंडस्ट्री के बादशाह यूं ही नहीं कहलाते।

 

27 दिसंबर 1965 को जन्मे इस छोटे बच्चे के चेहरे पर चंचलता बचपन से ही झलकती दिखती है। ये तस्वीर है अभिनेता सलमान खान की जिनका जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था।

 

ये हैं कपूर खानदान की लाडली बेटी करीना कपूर। जैसा चमकता हुआ उनका फिल्मी करियर है वैसी ही उनकी बचपन की ये तस्वीर भी है। रेड कलर की बेबी बिकनी ड्रेस में बेबो बेहद क्यूट लग रही हैं।

 

ये इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं। महज 18 साल की उम्र में करण जौहर की फिल्म साइन करने वाली ये एक्ट्रेस हैं आलिया भट्ट। 15 मार्च 1993 को जन्मी आलिया बचपन में बेहद क्यूट लगती थीं और आज भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है।

 

हाल ही में एक बेटी की मां बन चुकीं एक्ट्रेस बचपन में भी उतनी ही चार्मिंग और खूबसूरत लगती थीं जितनी वो अपनी यंग एज में हैं। ये हैं दुआ पादुकोण की मां, दीपिका पादुकोण।

 

बचपन से ही मस्तीखोर, चंचल और नटखट ये लड़का आज बॉलीवुड का बड़ा स्टार बन चुका है। जबरदस्त एनर्जी से भरपूर ये शख्स है रणवीर सिंह। रणवीर अपने बचपन से ही एक बड़ा स्टार बनने का सपना देकते थे। 

 

Similar News