Deva Release: 'देवा' पर सेंसर बोर्ड की कैंची, शाहिद-पूजा के Kissing सीन पर बवाल, कई डायलॉग भी कटे

Deva Release: फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है। जानें क्या बदलाव हुए हैं।

Updated On 2025-01-28 16:36:00 IST
फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Deva Release: एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'देवा' जल्द सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में शाहिद एक नए अवतार में पर्दे पर छाने के लिए आ रहे हैं। फिल्म में पूजा हेगड़े लीड एक्ट्रेस हैं। लेकिन रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कैंची चला दी है। 'देवा' में शाहिद और पूजा हेगड़े के कुछ इंटिमेट सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है। हालांकि कुछ कट्स के बाद फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया गया है।

इन बदलावों के बाद मिला U/A सर्टिफिकेट
'देवा' 31 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है। बोर्ड ने मेकर्स से फिल्म में शाहिद और पूजा हेगड़े के 6 सेकेंड के लिप-लॉक सीन को हटाने को कहा है। इसके अलावा कुछ इंटिमेट सीन्स और अभद्र भाषा वाले डायलॉग्स और अश्लील इशारों वाले सीन्स भी काटने की मांग की है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने पूरी तरह मेकर्स को आजादी दी है कि वे इन बदलावों को चाहते हैं या नहीं। फिलहाल सेंसर बोर्ड ने 'देवा' को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है।

ये भी पढ़ें- Deva Trailer: 'मैं हूं माफिया' रफ-टफ पुलिस ऑफिसर बने शाहिद कपूर, 'देवा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें शाहिद पुलिस ऑफिसर लुक में जबरदस्त लग रहे हैं। दमदार अंदाज के साथ उनकी डायलॉग डिलीवरी की लोग खूब तारीफें कर रहे हैं। वहीं उनके एक्शन सीन्स और कहानी से फैंस को अंदाजा लग रहा है कि शाहिद इस फिल्म में कुछ अलग करने वाले हैं। 

शाहिद कपूर का वर्क फ्रंट
फिल्म में शाहिद एंग्री यंग कॉप लुक में नजर आएंगे। उनके अलावा पूजा हेगड़े, कुबरा सैत भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है। 31 जनवरी को ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले शाहिद कपूर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, जर्सी और कबीर सिंह जैसी फिल्मों में नजर आए थे।

Similar News