Chhaava: 'छावा' पर फिर चली सेंसर बोर्ड की कैंची; डायलॉग में बदलाव के साथ आपत्तिजनक शब्द को किया Mute

Chhaava: फिल्म 'छावा' रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन इसस पहले सेंसर बोर्ड ने इसके कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है और मेकर्स से बदलाव करने को कहा है।

Updated On 2025-02-11 15:38:00 IST
'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Chhaava Release: मच अवेटेड फिल्म 'छावा' रिलीज के लिए तैयार है। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है और लोग इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड ने एक बार फिर फिल्म पर एक्शन लिया है।

रिलीज से पहले 'छावा' में किए गए बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'छावा' में इस्तमाल कुछ डायलॉग में बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा एक आपत्तिजनक शब्द को भी म्यूट किया गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने छावा में कुछ डायलॉग्स बदलने की रिक्वेस्ट की है। जैसे 'मुगल सल्तनत का जहर' डायलॉग को 'उस समय, कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे' डायलॉग से बदला है। इसके अलावा 'खून तो आखिर मुगलों का ही है' को बदलकर 'खून तो है औरंग का ही' में बदलने को कहा है। वहीं ‘हरा****’ शब्द को म्यूट करने को कहा है।

ये भी पढ़ें- Chhava Trailer Out: 'छावा' का जबरदस्त ट्रेलर जारी, विक्की कौशल और अक्षय खन्ना का किरदार कर देगा रौंगटे खड़े

वहीं ऐतिहासिक प्रामाणिकता को बनाए रखने के लिए फिल्म में मराठा योद्धाओं के अपीरियंस पर भी सजेशन दिया है। इसके साथ ऑडियो-टेक्स्ट डिस्क्लेमर भी जोड़ा जाएगा। फिल्म को ‘U/A 16+’ सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म का रन टाइम लगभग 2 घंटे 42 मिनट का है।

फिल्म की स्टार कास्ट
‘छावा’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में हैं। रश्मिका संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं। वहीं अक्षय खन्ना मगुल शासक औरंगजेब के रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी और संतोष जुवेकर जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। 14 फरवरी को छावा थिएटर्स में रिलीज होगी। 

Similar News