Bobby Deol Birthday: बॉबी देओल ने बर्थडे पर फैंस को दिया सरप्राइज, 'कंगुवा' से रिलीज हुआ एक्टर का फर्स्ट लुक

First Look Kanguva: बॉबी देओल आज अपना55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं इस खास मौके पर एक्टर ने अपने बर्थडे पर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज गिफ्ट किया है। जिसमें उन्होंने अपने अपकमिंग मूवी 'कंगुवा' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। 

Updated On 2024-01-27 14:40:00 IST
बॉबी देओल ने बर्थडे पर फैंस को दिया सरप्राइज, कंगुवा से रिलीज हुआ एक्टर का फर्स्ट लुक

First Look Kanguva: देओल परिवार के छोटे राजकुमार बॉबी देओल आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन विश कर रहे है। वहीं बड़े भाई सनी देओल ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है। इसके साथ ही बॉबीदेओल ने अपने बर्थडे पर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज गिफ्ट किया है। 

बॉबी की अपकमिंग मूवी 'कंगुवा' का फर्स्ट लुक जारी 
दरअसल, बॉबीदेओल ने अपनी अपकमिंग मूवी 'कंगुवा' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। जो काफी डारावना नजर आ रहा है। वहीं साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में बॉबी उदरिन का रोल प्ले करने वाले है और पोस्टर में उनके आस-पास कई महिलाएं नजर आ रही हैं। इसमें बॉबी के बड़े बाल, हथियार और उनकी बाईं आंख, पूरा लुक काफी खतरनाक दिख रहा है। ऐसे में यही लग रहा है कि बॉबी 'कंगुवा' से अपने एनिमल के विलेन के किरदार को भी मात देने वाले है।

एक्टर सूर्या ने बॉबी का पोस्टर शेयर बर्थडे विश किया
बॉबी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर को शेयर किया है। वहीं फिल्म के लीड एक्टर सूर्या ने बॉबी का पोस्टर शेयर कर कैप्शन दिया, ''हैप्पी बर्थडे बॉबी देओल भाई। थैंक्यू इतनी अच्छी दोस्ती के लिए, आपका 'कंगुवा' में शक्तिशाली उदिरन का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर मजा आ गया।''

Actor Surya Wished On Bobby Birthday (Instagram)

38 भाषा मे रिलीज होगी 'कंगुवा'
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'कंगुवा' 38 भाषा मे रिलीज होने वाली है। वहीं फिल्म 2डी और 3डी दोनों वर्जन में रिलीज होगी। बता दें, इस फिल्म के जरिए बॉबी का तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू हो रहा है। ये बॉबी के करियर की पहली ऐसी फिल्म है जो तमिल में डेब्यू  कर रहे है। इसके पहले एक्टर ने सिर्फ हिंदी फिल्मों में काम किया है। साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म के बाद बॉबी तेलुगु फिल्मों में भी नजर आ सकते है।

'कंगुवा' के स्टार कास्ट
आपको बता दें, इस फिल्म को शिवा डायरोक्ट कर रहे हैं, वहीं इसमें सूर्या अहम भूमिका में नजर आने वाले है। फिल्म में सूर्या और बॉबी के साथ-साथ दिशा पाटनी भी है। इसके साथ ही फिल्म का म्यूजिक देवी प्रसाद कंपोज कर रहे हैं। 

 

Tags:    

Similar News