Birthday Special: जूही चावला की 5 आइकॉनिक फिल्में, जिससे वह रातों-रात बन गईं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस!

Juhi Chawala: नटखट मिजाज, खूबसूरत मुस्कान और बेहतरीन अदाएगी के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस जूही चावला 13 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। 30 साल से भी ज्यादा समय के करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

Updated On 2024-11-13 17:50:00 IST
Juhi Chawla Birthday

Juhi Chawala Birthday:  बॉलीवुड की सबसे पंसदीदा खूबसूरत एक्ट्रेसेस में जूही चावला का नाम जरूर लिया जाता है। अपनी खूबसूरत मुस्कान, दिलकश अदा और नटखट मिजाज के लिए पसंद की जाने वालीं जूही तीन दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में छाई हुई हैं। 90 के दशक में वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार थीं। आज, 13 नवंबर को जूही चावला अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। 

जूही ने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग से बॉलीवुड में कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से भरपूर कई ऐसी फिल्में दीं जो आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी कई फिल्में सुपरहिट तो कई ब्लॉकबस्टर रहीं। इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेस जूही चावला के 57 वें जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं उनकी वो आइकॉनिक फिल्मों पर, जिससे वह बन गईं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस।

1. कयामत से कयामत तक (1988)
जूही और आमिर खान स्टारर इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ने एक्ट्रेस के करियर में अलग छाप छोड़ी। कयामत से कयामत तक में जूही चावला एक मासूम लेकिन मजबूत दिमाग वाली लड़की की भूमिका में जिनकी आमिर संग केमिस्ट्री खूब पसंद की गई। इस फिल्म ने न केवल उनके करियर की शुरुआत की, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री में एक रोमांटिक हीरोइन के रूप में देखा जाने लगा।

Full View

2. डर (1993)
डर एक ऐसी साइको-थ्रिलर फिल्म जिसमें जूही चावला ने रोमेंटिक हिरोइन की भूमिका से अलग एक ऐसा किरदार निभाया जो एक साइको लवर की हरकतों से परेशान होकर निडर हो जाती है। फिल्म में जूही किरण की भूमिका में थी और शाहरुख खान का डायलॉग आई लव यू...क...क... किरण आज फैंस की रगों में समया हुआ है।

Full View

3. हम हैं राही प्यार के (1993)
इस फिल्म में जूही चावला ने वैजंती अय्यर की भूमिका निभाकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। फिल्म में वह एक लापरवाह महिला के रूप में थीं जो अप्रत्याशित  रूप से राहुल मल्होत्रा ​​(आमिर खान) के भतीजी-भतीजों की अभिभावक बन जाती हैं। फिल्म में आमिर खान और जूही की केमिस्ट्री से वे रोमांस, कॉमेडी-ड्रामा के बादशाह बन गए।

Full View

4. यस बॉस (1997)
यस बॉस में शाहरुख खान के साथ जूही की केमिस्ट्री हमेशा दिलों में बसी है। फिल्म में उनकी बेहतरीन पर्सनालिटी और कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें 90 के दशक की सबसे पसंदीदा रोमांटिक अभिनेत्रियों में से एक बना दिया और यह फिल्म फैंस की पसंदीदा बनी हुई है।

Full View

5. इश्क (1997)
जूही चावला के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है इश्क। इस फिल्म में अजय देवगन, आमिर खान और काजोल मुख्य भूमिका में थे। इंदर कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जूही ने रोमांटिक और कॉमेडी का तड़का लगाया था और आज भी इसमें उनकी कॉमेडी एक्टिंग खूब सराही जाती है। 

Full View

 

Similar News