Priyanka Deshpande: 'बिग बॉस' फेम प्रियंका देशपांडे ने BF संग की दूसरी शादी, जानें कौन हैं उनके दूसरे पति?

Priyanka Deshpande: बिग बॉस तमिल 5 में नजर आ चुकीं टीवी होस्ट प्रियंका देशपांडे ने दूसरी बार शादी कर ली है। प्रियंका ने अपने बॉयफ्रेंड वासी से शादी की जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

Updated On 2025-04-17 11:59:00 IST
प्रियंका देशपांडे ने बॉयफ्रेंड वासी संग रचाई शादी।

Priyanka Deshpande Wedding: टेलीविज़न प्रेजेंटर और 'बिग बॉस' तमिल सीजन 5 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका देशपांडे ने दूसरी बार शादी रचा ली है। उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वासी साची संग 16 अप्रैल, 2025 को शादी की। चेन्नई में एक इंटीमेट सेरेमनी में दोनों ने अपने परिवार, करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए।

कपल की शादी की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। प्रियंका गोल्डन रंग की साड़ी में दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनके पति वासी साची पारंपरिक कुर्ता-लूंगी आउटफिट में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में कपल के परिवार के सदस्य खुशियां मनाते देखए जा सकते हैं। एक्ट्रेस प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तमाम तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया है।   

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 16.04.2025, लाइफ अपडेट: अब से इस शख्स के साथ सूर्यास्त देखूंगी। उनके पोस्ट पर तमाम फैंस बधाई दे रहे हैं। तस्वीरों में कपल का वेडिंग ग्लो साफ देखा जा सकता है। गोल्डन ज्वेलेरी और कांजीवरम साड़ी में प्रियंका बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। 

कौन हैं वासी साची?
ऐसे में लोगों के मन में उत्सुकता पैदा हो गई है कि दूल्हा कौन है। आखिर उनके दूल्हे राजा वासी साची कौन हैं। आपको बता दें, वासी साची एक पॉपुलर डीजे आर्टिस्ट और उद्यमी हैं। वह इवेंट मैनेजमेंट फर्म क्लिक 187 के संस्थापक हैं और डीजे सर्किट में एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई मशहूर क्लब्स और डिस्कोथेक में परफॉर्म किया है, जिसमें कई शादियां और कार्यक्रम शामिल हैं।

प्रियंका देशपांडे और वासी साची की मुलाकात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात वासी के एक इवेंट में हुई थी, जहां प्रियंका देशपांडे होस्ट कर रही थी। कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद दोनों करीब आ गए। आखिरकार उन्होंने शादी करके अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

Similar News