BB18: सलमान खान के शो में ये 3 हसीनाएं लेंगी Wild Card एंट्री, 'बिग बॉस' हाउस में लगेगा 440 वोल्ट का झटका

Bigg Boss 18: सलमान खान के चर्चित शो बिग बॉस 18 में तीन हसीनाओं की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। तीनों वाइल्ड कार्ड्स ग्लैमर के साथ कंटेस्टेंट्स को 440 का जोरदार झटका देती नजर आएगी। कौन हैं ये हसीनाएं, जानिए।

Updated On 2024-11-19 17:21:00 IST
बिग बॉस 18 में तीन हसीनाओं की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। जानिए कौन हैं सदस्य।

Bigg Boss 18 Wild Cards: बिग बॉस 18 को मनोरंजक बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शो में नए ट्विस्ट को जोड़ने के लिए अब तीन नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। बिग बॉस हाउस में धमाका करने के लिए तीन बेहद ग्लैमरस हसीनाओं की एट्री होने वाली है जो हाउस में नया स्पार्क और दमदार ड्रामा लेकर आएंगी। ये तीन वाइल्ड कार्ड सदस्य कौन हैं, आइए आपको बताते हैं।

'बिग बॉस 18' में यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री और इडिन रोज बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स एंट्री करेंगी। शो में मजेदार ट्विस्ट को जोड़ते हुए तीनों नई वाइल्ड कार्ड सदस्यों को देखकर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की आंखें चौंधिया जाएंगी। तीनों की एंट्री से घर का पूरा माहौल बदल जाएगा। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एडिन रोज अविनाश मिश्रा पर तीखे कटाक्ष करती दिखेंगी। 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान के सामने अशनीर ग्रोवर के छूटे पसीने, अब सोशल मीडिया पर बोले 'शो को अच्छी TRP मिली होगी'

यामिनी मल्होत्रा
‘गुम है किसी के प्यार में’ में शिवानी चव्हाण के रोल में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर कदम रखेंगी। इस शो के बाद वह काफी समय तक किसी शो में नजर नहीं आईं।

एडिन रोज
एडिन रोज मॉडल हैं। वह तेलुगू सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म रावणासुर में एक आइटम नंबर में नजर आई थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 71 हजार से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। बिग बॉस 18 में उनकी एंट्री काफी चर्चा में है। 

अदिति मिस्त्री
अदिति मिस्त्री मॉडल होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह अधिकतर फिटनेस से जुड़े डिजिटल कंटेंट बनाती हैं। 

 

Similar News