Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतरे सेलेब्स, विक्की जैन की मां पर बरसा रश्मि देसाई का गुस्सा

Bigg Boss 17: अंकिती लोखंडे की सास यानी विक्की की मां ने हाल ही मीडिया से बात करते हुए बहू को लेकर बहुत सारी बातें कहीं है। जिसके बाद कंगना रैनात और रश्मि देसाई ने उन्हें सपोर्ट किया।

Updated On 2024-01-11 13:01:00 IST
अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतरे सेलेब्स

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में फैमली वीक एपिसोड चल रहा है। जिसमें हाल ही में अंकिता लोखंडे की मां वंदना लोखंडे और उनकी सास यानी विकी जैन की मां रंजना भी शो में आईं। इस दौरान, एक्ट्रेस की सास रंंजनी बहु अंकिता को उनकी 'चप्पल वाली' हरकतों को लेकर में ताने मारते हुए देखा गया। बता दें, शो में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन को अक्सर लड़ाई-झगड़ा करते हुए देखा जाता है।

विक्की जैन की मां ने लगाए बहू पर आरोप
वहीं हाल ही में विक्की की मां बिग बॉस 17 के घर में एंट्री ली थी। जिसके बाद अंकिता से कहा, कि जब उन्होंने विक्की को लात मारने वाली बात कही थी, तो उनके पिता ने अंकिता की मां को फोन करके पूछा था कि क्या वह भी अपने पति को लात मारती थीं। सास की यह बात सुनकर अंकिता हैरान रह जाती है एक्ट्रेस कहती है कि मेरे मां-पापा को इसमें शामिल ना करें। वहीं अंकिता लोखंडे की सास रंजना जैन हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहती है कि वे विक्की की अंकिता से शादी के खिलाफ थी। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें मुनव्वर और अंकिता की दोस्ती पसंद नहीं थी। जब उनसे विक्की के फ्लर्टी नेचर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विक्की ये सब नहीं करते।

अंकिता के सपोर्ट में उतरी कंगना और रश्मि देसाई
विक्की की मां के इतने सवालों को सुनकर अंकिता अपनी मां से बात करते हुए फूट-फूटकर रोती नजर आईं। अंकिता लोखंडे को परेशानी में देखने के बाद कंगना रनौत अंकिता के सपोर्ट में उतरी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि मीडिया उनकी फैमली को तोड़ने की कोशिश कर रही है।

वहीं अंकिता की सबसे अच्छी दोस्त रश्मि देसाई ने भी सपोर्ट किया और विक्की की मां को खरी-खोटी सुनाते नजर आईं। उन्होंने कहा, ''आप जैसी हैं वैसी ही रहें, मैं तुमसे प्यार करती हूं। आप कई बदलावों से गुजरी हैं और ये केवल आपके लिए नहीं है, मुझे पता है आंटी आप को शायद बुरा लगे पर वो दोनों मेरी दोस्त है, वे  बिग बॉस का हिस्सा हैं, कृपया आप बाहर आकर बिग बॉस ना खेलें।''
 

Similar News