Bigg Boss 17: सास के ताने सुनकर परेशान हुई अंकिता लोखंडे, मां की गोद में फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस

Bigg Boss 17: एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता अपनी मां से  पति के बारे में बात कर रही हैं। एक्ट्रेस मां से कहती हैं, कि विक्की के घरवाले इतने सवाल उठा रहे हैं। इस दौरान अंकिता इमोशनल हो जाती हैं।

Updated On 2024-01-10 17:32:00 IST
सास के ताने सुनकर परेशान हुई अंकिता लोखंडे

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में फैमिली वीक चल रहा है। जिसमें रोज नया-नया ड्रामा देखने को मिल रहा है । वहीं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मां बिग बॉस शो में आईं। जहां एक्ट्रेस की सासू मां और अंकिता की मां में बहस हो जाती है। दूसरी तरफ, सास के तानों से परेशान एक्ट्रेस रोती नजर आ रही है।

फूट-फूटकर रोईं अंकिता लोखंडे
बिग बॉस का प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता अपनी मां से अपने पति के बारे में बात कर रही हैं। एक्ट्रेस मां से कहती हैं, कि हर चीजों में मैं ही गलत दिख रही हूं उनकी नजरों में। इस दौरान अंकिता काफी इमोशनल हो जाती हैं और अपनी मां से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगती है। जिसमें अंकिता मां से रोते हुए कहती हैं कि 'मुझसे ऐसी क्या गलती हो गई कि मेरे लिए इतने सवाल मेरे घर के लोग ही उठा रहे हैं।'

एक्ट्रेस की मां ने कहा- 'अभी उसे छोड़ दें'
अंकिता आगे कहती हैं- विक्की ने भी मुझे बहुत कुछ बोला है। इसके बाद अंकिता रोने लगती हैं। तब ही उनकी मां उन्हें कसकर गले लगा लेती हैं। अंकिता का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं अंकिता की मां सलाह देते हुए कहती है, तू उसे अभी छोड़ दे, आगे कहती है, कि ''तुम दोनों अपना अलग अलग गेम खेलो, तुम दोनों एक दूसरे के दुश्मन नहीं हो।''

 वीडियो को देख यूजर्स कर रहे है तरह- तरह के कमेंट
बता दें, इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस खूब कमेंट करते नजर आ रहे है। वहीं एक यूजर ने लिखा- 'सही बोल रही है अंकिता, अंकिता ने बोला है तो विक्की ने भी बोला है बहुत चीजें अंकिता को, उसके ससुराल वाले सिर्फ अंकिता पर ही हर चीज का ब्लेम क्यों करते हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा- स्ट्रॉग रहो अंकिता।

 

Tags:    

Similar News