Bigg Boss 17 : विक्की जैन का आयशा के लिए कमेंट सुनकर भड़की अंकिता लोखंडे, कहा- "अपनी सीमा पार मत करो"

Bigg Boss 17 : बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच एक और बड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है। वहीं अब अंकिता को विक्की के बिहेवियर से दिक्कत हो रही है। अंकिता गुस्से में ये तक कह देती है कि वो अब विक्की की जिंदगी से जा रही हैं।

Updated On 2024-01-16 16:52:00 IST
बिग बॉस 17 विक्की जैन का आयशा के लिए कमेंट सुनकर भड़की अंकिता लोखंडे

Bigg Boss 17 : बिग बॉस 17 अब फिनाले के बहुत नजदीक है। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच एक और बड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है। दोनों के बीच अक्सर नोक- झोक चलती रहती है। वहीं अब अंकिता को विक्की के बिहेवियर से दिक्कत हो रही है। अंकिता गुस्से में ये तक कह देती है कि वो अब विक्की की जिंदगी से जा रही हैं।

बता दें, ये लड़ाई तब से शुरू हुई है जब से अंकिता ने विक्की को बर्तन धोने के लिए याद दिलाती है। इस पर फिर अंकिता और विक्की का झगड़ा हो जाता है। विक्की कहते है, कि "अब आप कप्तान नहीं हैं इसलिए कृपया मुझे मेरी ज़िम्मेदारियाँ न सौंपें और याद न दिलाए। उन्होंने आगे कहा कि तुमने हद पार कर दी है, अब एक सेकंड भी मत करो। अंकिता कहती है , "मैं जा रही हूं तेरी जिंदगी से, अब तू देख लेना बस।" कुछ समय बाद, अंकिता फिर भी उनके पास वापस जाती है और बात करने की कोशिश करती है।

ईशा ने कहा- 'मन्नारा की ढाल बन कर खड़े है विक्की भाई'
विक्की आगे कहते हैं, "मैं ये ज़बरदस्ती कर रहा हूं, मैं ये नहीं करना चाहता। तुम्हारे मुझे घूरने की वजह से मैं शर्मिंदा हो गया हूं।" एक्ट्रेस कहती हैं, 'लेकिन आप जानते हैं कि मैं ऐसी ही हूं।' विक्की कहते हैं, कि आप वह चेहरा बना रही हैं और ये सब मेरे लिए बहुत असहज हो रही हैं। आप ऐसे चेहरे बनाना बंद करें। अंकिता कहती हैं, "ठीक है, तुम उनके साथ रहो। मैं मुंह नहीं बनाऊंगी।" शाम को अंकिता कोने में बैठी होती है जबकि विक्की लॉन में ईशा और आयशा के साथ आराम कर रहे होते है। बातचीत के दौरान ईशा मजाक में कहती हैं, 'मन्नारा की ढाल बन कर विक्की भाई खड़े हैं।' इस पर आयशा आगे कहती हैं, "जब मौका मिलेगा खुद ही ढाल गिरा देंगे।" 

आयशा पर भड़की अंकिता लोखंडे
वहीं आयशा और ईशा मिलकर विक्की के साथ शरारत करते है। वो फ्लर्ट कर रहे होते है जिससे आयशा की फनी फ़्लर्ट वाली लाइन बेहद सिरीयस हो जाती हैं। आयशा कहती हैं, 'बहुत गर्मी है बाबा।' विक्की जवाब देते हैं, "थोड़ी हल्की हो जाओ।" अंकिता उन्हें रोकते हुए कहती है, "यह बहुत गलत था, सीमा पार मत करो।" इसके बाद विक्की आयशा से पूछते हैं, "तुम्हें मैं लेता हुआ कैसा लगता हूं।" अंकिता कहती हैं, "यह बहुत अश्लील लग रहा है। यही बात अगर मैं किसी लड़के से कहूं तो कैसा लगेगा? ऐसा करना बंद करो विकी, बाहर तो बहुत खराब लग रहा है।" इसके बाद आयशा कहती हैं, 'यहां का तापमान बहुत गर्म है, लग रहा डॉली को ये सब पसंद नहीं है।' इसके बाद बिग बॉस एक नए टास्क की घोषणा करते है।
 

Tags:    

Similar News