Abdu Rozik: 'बिग बॉस 16' फेम अब्दू रोजिक की 6 महीने में टूटी सगाई, मंगेतर अमीरा से करने वाले थे निकाह, जानें वजह

Abdu Rozik Cancels His wedding: 'छोटा भाईजान' नाम से पॉपुलर बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक ने अपना निकाह रद्द कर दिया है। उन्होंने 19 वर्षीय अमीरा से सगाई की थी लेकिन 6 महीने के अंदर ही उनका रिश्ता टूट गया है।

Updated On 2024-09-18 16:55:00 IST
Abdu Rozik

Abdu Rozik Cancels His wedding with Fiancee: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनकर घर-घर में मशहूर हुए 'छोटा भाईजान' यानी अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) ने फैंस को एक शॉकिंग खबर दी है। हाल ही में अब्दू ने अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। वह शारजाह की रहने वाली 19 वर्षीय अमीरा से निकाह करने वाले थे। लेकिन अब्दू रोजिक ने अपना निकाह रद्द कर दिया है। उन्होंने अमीरा से सगाई तोड़ दी है और निकाह न करने का फैसला लिया है। इस खबर से उनके प्रशंसकों का दिल बैठ गया है।

अब्दू ने तोड़ी सगाई
आपको बता दें, अब्दू रोजिक ने इस साल की शुरुआत में UAE के शारजाह की रहने वाली 19 वर्षीय अमीरा से सगाई की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर कर अपने चाहनेवालों को चौंका दिया था। उन्होंने ये भी बताया था कि बिजी शेड्यूल के चलते अमीरा से निकाह की तारीखें आगे बढ़ गई हैं। लेकिन उन्होंने ये शादी करने का फैसला रद्द कर दिया है। एक्टर ने सगाई के छह महीने के अंदर ही अमीरा से रिश्ता तोड़ते हुए इसे 'सांस्कृतिक अंतर और इसके चलते मतभेद' की वजह बताई है।

बताई अमीरा से निकाह रद्द करने की वजह
अब्दु ने इंडिया फोरम्स को दिए इंटरव्यू में कहा,  “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैंने अपना निकाह रद्द कर दिया है। मैंने ये फैसला सांस्कृतिक मतभेद की वजह से लिया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, मैं बहुत मेहनती हूं और मेरी जिंदगी में हर दिन नई चुनौतियां आती हैं... ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि मैं ऐसे व्यक्ति से निकाह करूं जो मजबूत हो और मेरे साथ इन चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो।"

'सांस्कृतिक मतभेद बढ़े...'
अब्दू ने अमीरा से मतभेत और सगाई तोड़ने को लेकर Etimes से कहा, 'जैसे-जैसे हमारा रिश्ता डेवलप हो रहा था, उसमें सांस्कृतिक मतभेद बढ़ते जा रहे थे जिसके कारण हमें इस फैसले पर आना पड़ा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं अपनी लाइफ में रोजाना कई मुश्किलें झेलता हूं। ऐसे में एक ऐसे साथी की जरूरत होती है, जो मानसिक रूप से मजबूत हो और आपके आगे के सफर में साथ दे।'

बता दें, अब्‍दु पहले ने 24 अप्रैल, 2024 को यूएई के शारजाह में 19 वर्षीय अमीरा से सगाई की थी। 7 जुलाई को वह अपनी मंगेतर अमीरा से निकाह करने वाले थे, लेकिन अपनी बॉक्सिंग फाइट की वजह से अब्दु ने निकाह पोस्टपोन कर दिया था।

Similar News