Bhumi Pednekar Party Look : भूमी पेडनेकर का ग्लैमरस अंदाज, तस्वीरों में देखें एक झलक

Bhumi Pednekar Party Look : अभिनेत्री भूमी पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर नए साल के जश्न की तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिला।

Updated On 2025-01-02 19:13:00 IST
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर

Bhumi Pednekar Party Look : एक्ट्रेस भूमी पेडनेकर ने ग्लैमरस अंदाज में नए साल का जश्न बनाया था। हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर नए साल के जश्न की तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में भूमी का स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देखने को मिला। उन्होंने दो खूबसूरत ब्लैक ड्रेसेस पहनीं एक कोर्सेटेड ब्लैक गाउन और दूसरी फिगर-हगिंग थाई-स्लिट ड्रेस। 

बता दें, भूमी पेडनेकर ने इस थाई-स्लिट ड्रेस को एक जैकेट के साथ लेयर किया, जिसे उन्होंने अपने कंधों पर स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया। यह जैकेट उनके ड्रेस के साथ मेल खा रही थी। उन्होंने अपने लुक को क्रिस्टल चोकर नेकलेस और रिंग्स के साथ पूरा किया था। वहीं भूमी ने अपने बालों को साइड पार्टिंग के साथ ब्लोआउट वेव्स में खुला छोड़ा। उनके मेकअप में बेरी-टोन लिपस्टिक, डार्क शेडेड लिप पेंसिल, विंग्ड आईलाइनर मस्कारा से सजी पलकें और स्मोकी आईज शामिल थे। उनका चमकता चेहरा उनके पूरे लुक को और आकर्षक बना रहा था। 

इसे भी पढ़े : Janhvi Kapoor Colourful Sweater : पार्टी में छाया जाह्नवी कपूर का कलरफुल लुक, दोस्तों के साथ आईं नजर

न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी थी

भूमी ने इससे पहले अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं। इन तस्वीरों में उन्होंने कैप्शन लिखा था कि, ''हैप्पी न्यू ईयर'' हमारी जिंदगी में मौजूद हर चीज और हर व्यक्ति के लिए आभारी। आशा करती हूं कि 2025 चमत्कारों से भरा हो।

नए साल की शाम में भुमी ने ब्लैक फुल-स्लीव्ड बॉडीसूट पहना, जिसमें एक फिगर-स्नैचिंग कोर्सेट और बॉडीकॉन स्कर्ट शामिल थी। उन्होंने इस ड्रेस को एक गोल्डन बॉडी रैप के साथ स्टाइल किया, जो फॉक्स फर से सजा हुआ था। इस आउटफिट के साथ भूमी ने चोकर नेकलेस, डायमंड ईयर स्टड्स और रिंग्स पहनीं। 

भूमी का फैशन सेंस और आत्मविश्वास

भूमी पेडनेकर ने आत्मविश्वास और पर्सनालिटी के साथ आउटफिट्स में चार चांद लगा दिए थे। जहां तक इस थाई-स्लिट ड्रेस की बात है, तो यह भुमी का अंदाज और उनकी स्टाइलिंग को बेहतरीन माना जा रहा है। इस ड्रेस को देखकर आपका भी मन कर जाएगा कि, किसी पार्टी या डेट पर जाने के लिए पहना जाए। 

Similar News