बदलापुर में बच्चियों के यौन शोषण मामले पर रितेश देशमुख का फूटा गुस्सा: की छत्रपति शिवाजी महाराज के कानून की मांग

महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों संग दुष्कर्म के मामले पर अभिनेता रितेश देशमुख का गुस्सा फूटा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए सरकार से सख्त कानून की मांग की है।

Updated On 2024-08-21 13:10:00 IST
Riteish Deshmukh

Riteish Deshmukh Badlapur Rape case: देश में इस समय कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर माहौल गर्म है। लोग सड़कों पर आकर पीड़िता के दोषियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रह हे हैं और सख्त कानून की मांग कर रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण की खबर से लोग सकते में आ गए हैं। इस घटना पर बॉलीवुड अभिनेता रितेशन देशमुख ने आक्रोश जताया है।

घटना पर रितेश देशमुख का फूटा गुस्सा 
रितेश देशमुख ने अपने एक्स हैंडल पर इस अपराध के खिलाफ आवाज उठाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। रितेश ने मंगलवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा-  "4 साल की दो बच्चियों का स्कूल के सफाई कर्मचारी ने रेप किया। एक पिता के तौर पर मैं इस घटना से बेहद दुखी, क्रोधित और आहत हूं!!

स्कूल को बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान माना जाता है। लोगों को लगता है कि उनका बच्चा जितना सुरक्षित अपने घर में है उतना ही सेफ स्कूल में है। इस राक्षस को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने समय में दोषियों को चौरंग की सजा दी थी जिसके दोषी हकदार थे... हमें इस कानून को फिर लाना चाहिए। 

क्या है मामला
13 अगस्त को बदलापुर के एक स्कूल के बाथरूम में 23 साल के सफाईकर्मी आरोपी ने 4 और 6 साल की दो बच्चियों का रेप किया था। जब दोनों बच्चियों ने 16 अगस्त के दिन स्कूल जाने से इनकार किया तब उनके मां-बाप को शक हुआ। दोनों में से एक ने 16 अगस्त के दिन अपने पैरेंट्स को इस वारदात के बारे में बताया। जब बच्ची के माता-पिता ने अस्पताल में उसकी जांच कराई तो बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट की पुष्टि हुई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और 17 अगस्त को आरोपी की गिरफ्तारी हुई। इस मामले में स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल, क्लास टीचर और एक महिला कर्मी को निलंबित कर दिया है।

Similar News