Baby Name: दीप-वीर क्या रखेंगे अपने बच्चे का नाम, कपल ने बनाई है यूनिक नामों की लिस्ट

Deepika Padukone Pregnant: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। वहीं कपल ने अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है, लेकिन अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा हैं कि दीप-वीर आखिरकार अपने बच्चों का क्या नाम रखेंगे।

Updated On 2024-02-29 18:29:00 IST
दीप-वीर क्या रखेंगे अपने बच्चे का नाम, कपल ने बनाई है यूनिक नामों की लिस्ट

Deepika Padukone Pregnant: बीते दिनों से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आ रहीं थी। वहीं एक्ट्रेस को एक अवॉर्ड फंक्शन में भी बेबी बंप के साथ देखा गया था। लेकिन आज दीपिका और रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की मुहर लगा दी है कि वो जल्द ही माता- पिता बनने वाले हैं और एक्ट्रेस की डिलीवरी भी सितंबर 2024 में होगी।

रणवीर को बेटा चाहिए या बेटी?
हलांकि, एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद हर कोई कपल को बधाई दे रहा है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी दीपिका के पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे है। वहीं रणवीर सिंह ने हाल ही में मीडिया से बाते करते वक्त अपने होने वाले अपने बच्चों को लेकर बात की थी। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान रणवीर से पूछा गया कि ''उन्हें बेटा चाहिए या बेटी?'' इस पर एक्टर बड़ा ही शानदार जवाब देते हुए कहा था कि ''लोग मंदिर में जाते है तो क्या पूछते है कि लड्डू चाहिए या हलवा?''  जिसके बाद एक्टर ने जवाब देते हुए आगे कहा, कि ''जो भी मिलता है उसे प्यार से ले लेते हैं और हमें भी ऊपरवाला जैसा चाहेगा वैसे ही मिलेगा।''

अपने बच्चों का नाम एकदम सीक्रेट रखेंगे कपल
इस दौरान एक्टर ने अपने इंटरव्यू में बच्चों के नाम को लेकर भी कुछ बातें बताई थी और कहा था कि उन्होंने अपने बच्चों के नाम भी सोच लिए हैं। जिसके बाद रणवीर सिंह से पूछा गया कि ''अगर उनकी बेटी होगी तो क्या नाम रखेंगे?'' जिसका एक्टर ने खूबसूरत अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ''मुझे यूनिक नाम पसंद है और हर नाम की एक अलग क्वालिटी होती है।'' उन्होंने आगे कहा कि ''कुछ नाम पावरफुल होते है तो कुछ नाम बेहद क्यूट होते है और कुछ छोटे होते है।'' वहीं एक्टर ने आगे कहा कि ''वो अपने बच्चे नाम सीक्रेट रखेंगे क्योंकि रणवीर नहीं चाहते की उनके बच्चें का नाम कोई चुरा लें।'' वहीं रणवीर ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि ''मेरे बच्चों का नाम भी काफी कॉन बन जाए और मैं लिस्ट अपने तक रखूंगा।''

Similar News