आयशा टाकिया के पति पर केस दर्ज: गोवा में 'रोड रेज' के आरोप में फंसे; एक्ट्रेस बोलीं- 'हमारे साथ बदसलूकी हुई, मेरे पास प्रूफ है'

Farhaan Azmi Case: मशहूर अभिनेत्री आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी के खिलाफ गोवा में केस दर्ज हुआ है। उनपर सड़क पर हंगामा करने के आरोप लगे हैं। इसपर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और पूरे मामले पर अपना रिएक्शन दिया है।

Updated On 2025-03-05 12:20:00 IST
आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी के खिलाफ गोवा में केस दर्ज हुआ है।

Farhaan Azmi Case: 'वॉन्टेड' गर्ल नाम से मशहूर बॉलीवुड की जान-मानी एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी के खिलाफ गोवा में केस दर्ज हुआ है। फरहान पर कथित तौर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और रोड रेज की घटना को लेकर गोवा पुलिस ने सोमवार (3 माार्च) को मामला दर्ज किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा के कैंडोलिम एरिया में तेज गाड़ी चलाने के आरोप और फिर स्थानीय लोगों के साथ रोड पर झड़प करने का आरोप है। वहीं अब आयशा ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और अपना पक्ष सोशल मीडिया पर रखा है।

आयशा टाकिया ने तोड़ी चुप्पी
आयशा टाकिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ नोट शेयर कर बताया है कि गोवा में उनके परिवार के साथ डरावनी घटना हुई और उनके बेटे व पति को बेरहमी से धमकाया गया और बदसलूकी की। उन्होंने कहा कि गोवा के लोकल गुंडों ने उनकी कार को घेर लिया और रात को घंटों तक धमकाया और  प्रताड़ित किया। जब उन्होंने पुलिस से मदद मांगी तो उल्टा उनके पति पर ही केस हो गया।

Ayesha Takia
Instagram Story

आयशा टाकिया ने आगे बताया कि उनके पति फरहान आजमी और बेटे को गोवा में स्थानीय लोगों ने घेरकर बार-बार कोसा क्योंकि वे लोग महाराष्ट्र के लोगों के प्रति नफरत रखते हैं। उन्होंने नोट में लिखा- 'गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत बहुत ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि उन्होंने बार-बार फरहान और मेरे बेटे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार रखने के लिए कोसा जाता था। मेरे पति ने ही लगभग 150 लोगों की बड़ी भीड़ को देखकर मदद के लिए 100 नंबर डायल किया था, लेकिन बदले में फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया।'

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर लौटीं आयशा टाकिया: नए पोस्ट से किया ट्रोलर्स का मुंह बंद; क्यों छोड़ा था प्लेटफॉर्म, जानें

Ayesha Takia Instagram story

एक्ट्रेस ने दावा किया कि उनके पास सबूत के तौर पर वीडियो प्रूफ और सीसीटीवी फुटेज हैं। उन्होंने बताया कि वे जस्टिस पर भरोसा रखती हैं और  कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे।

क्या है मामला?
एक्ट्रेस आयशा टाकिया के हसबैंड फरहान आजमी पर सोमवार (3 मार्च) को गोवा पुलिस ने कैंडोलिम इलाके में तेज गाड़ी चलाने और हंगामा करने के आरोप में मामला दर्ज किया। खबर है कि फरहान एक लग्जरी कार चला रहे थे, इस दौरान कैंडोलिम एरिया में कुछ स्थानीय लोगों ने रोका और उन पर तेज गाड़ी चलाने का आरोप लगाया। फरहान और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई और रोड पर हंगामा खड़ा हो गया। फरहान ने पुलिस को बुलाया और कथित तौर पर स्थानीय लोगों को पीछे हटने के लिए कहा। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास लाइसेंसी बंदूक है।

कौन है फरहान आजमी?
बता दें, आयशा टाकिया ने साल 2009 में सपा विधायक अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से निकाह किया था। फरहान आजमी पेशे से बिजनेसमैन हैं। वहीं शादी के बाद आयशा ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म वॉन्डे के लिए जाना जाता है। इसके अलावा आयशा ने 'सोचा ना था', 'मोड़', 'टारजन: द वंडर कार', 'पाठशाला' जैसी फिल्मों में काम किया है। 

 

Similar News