'मेरे सामने चुटकुले मत सुनाना': IGL कॉन्ट्रोवर्सी के बाद आशीष चंचलानी ने अल्लाहबादिया के कमबैक पर ली चुटकी

Ranveer Allahbadia: इंडियाज गॉट लेटेंट कॉनट्रोवर्सी पर अपनी विवादित टिप्पणी पर भारी आलोचनाओं और कानूनी पचड़े में फंसने के एक महीने बाद रणवीर इलाहाबादिया सोशल मीडिया पर लौट आए हैं।

Updated On 2025-03-31 12:14:00 IST
इंडियाज गॉट लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर कमबैक किया है।

Ranveer Allahbadia: समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर हुए बखेड़े के बाद अब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के शांति के दिन लौट आए हैं। कॉन्ट्रोवर्सी के चलते पिछले कुछ दिनों में उन्हें काफी आलोचनाओं, नफरत और कानूनी दाव-पेंच से जुझना पड़ा है। लेकिन इसके बावजूद आखिरकार अब उनका सोशल मीडिया पर कमबैक हो गया है जिससे उनके चाहने वाले बेहद खुश हैं।

रणवीर अल्लाहबादिया अपने वर्क लाइफ में लौच आए हैं और हाल ही में उन्होंने अपना बीयरबाइसेप्स का नया शो जारी किया है। तो वहीं उनके साथ कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा ने रणवीर के कमबैक पर खूब टांग खींची।

विवाद के बाद रणवीर का पहला पोस्ट
दरअसल, 30 मार्च को रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर बीयरबाइसेप्स के नए एपिसोड को लेकर एक पोस्ट शेयर किया। एक तस्वीर में रणवीर अपने पॉडकास्ट क्रू मेंबर्स के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के साथ भी तस्वीर पोस्ट की। फोटोज़ शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरे चाहने वालों को शुक्रिया। थैंक्यू यूनिवर्स। एक नया अध्याय शुरू होता है- पुनर्जन्म..."

इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आशीष चंचलानी ने एक मजेदार कमेंट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "लव यू भाई, लेकिन अगली बार जब तुम मुझसे मिलो तो प्लीज मेरे आसपास चुटकुले मत सुनाना।" इसके अलावा उनके साथ IGL कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखूजा ने रणवीर का सोपर्ट करते हुए लिखा- 'बढ़ते रहो बड़े भाई।'

ये भी पढ़ें- समय रैना ने माफी मांगी: कहा, "फ्लो-फ्लो में निकल गया, ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी"

इंडियाज गॉट लेटेंट पर विवाद
आपको बता दें, आशीष और अपूर्वा, इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित एपिसोड में समय रैना के साथ नजर आए थे, जहां रणवीर अल्लाहबादिया ने अनुचित टिप्पणी की थी। शो में रणवीर ने एक प्रतिभागी से उनके पैरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर विवादित सवाल पूछा था। हालांकि शो में मौजूद सभी ऑडियंस ने इसे मजाक के रूप में लिया लेकिन बाद में यह टिप्पणी कुछ राजनेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई। देशभर में इस पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी जिसके बाद मेकर्स और शो में मौजूद लोगों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं।
 

Similar News