24 घंटे के अंदर AR Rahman ने आपत्तिजनक कंटेंट हटाने की दी चेतावनी: पोस्ट शेयर करने वालों को भेजा लीगल नोटिस

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान पत्नी सायरा बानो संग तलाक का ऐलान करने बाद से काफी चर्चा में हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। लेकिन अब एआर रहमान उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया है।

Updated On 2024-11-24 13:58:00 IST
AR Rahman ने आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने वालों को भेजा लीगल नोटिस।

AR Rahman: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान पत्नी सायरा बानो संग तलाक का ऐलान करने के बाद से काफी चर्चा में आ गए हैं। लेकिन इसके बाद से सोशल मीडिया पर एआर रहमान को काफी ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में अब एआर रहमान ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है। साथ ही उनकी निजी जिंदगी को लेकर आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने वालों लीगल नोटिस भेजा है। 

ये भी पढ़े- एआर रहमान पत्नी सायरा से हुए अलग: अरेंज मैरिज, 3 बच्चे, सफल करियर...फिर क्यों टूटा 29 साल का रिश्ता? जानिए

पोस्ट करने वालों को एआर रहमान ने भेजा लीगल नोटिस

एआर रहमान की टीम की तरफ से जारी किए गए नोटिस में लिखा है कि 'कुछ कंटेंट क्रिएटर्स और यूट्यूबर्स ने उनकी पर्सनल लाइफ पर अपनी सोशल मीडिया पर मनगढ़ंत बातों और अफवाहों की भरमार कर रहे हैं, जिससे उनकी प्रतिष्ठा पर गहरा असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं, उनके परिवार को भी भावनात्मक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शेयर किए गए नोटिस में चेतावानी दी गई है कि अगर सभी कंटेंट को 24 घंटे के अंदर डिलीट नहीं किया गया, तो इसके लिए उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

ये भी पढ़े- एआर रहमान और मोहिने डे के एक साथ तलाक अनाउंस करने का क्या है कनेक्शन? सामने आ गई सच्चाई

24 घंटे के अंदर  पोस्ट हटाने की दी गई चेतावनी
इस नोटिस में आगे लिखा है कि, 'हमारा मुवक्किल हमें ये बताने का निर्देश देता है कि किसी भी कार्यक्रम और इंटरव्यू में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है, जिसका मकसद हमारे क्लाइंट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है और उसके परिवार को भी ठेस पहुंचाना है। इसमें कंटेंट के भूखे सोशल मीडिया यूजर्स ने सस्ते, शॉर्ट टाइम प्रचार के लिए म्यूजिक कंपोजर को बदनाम करने का सहारा लिया है। मेरे मुवक्किल के खिलाफ नफरत फैलाने वालों को अगले एक घंटे और ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे के अंदर आपत्तिजनक कंटेंट को हटाना होगा, नहीं तो उन्हें 2 साल की सजा दी जा सकती हैं।

Similar News