AR Rahman Divorce: पत्नी सायरा संग तलाक पर एआर रहमान के तीनों बच्चों ने क्या कहा? जानिए उनका पहला रिएक्शन

AR Rahman Divorce: संगीतकार एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक की घोषणा करने के बाद उनके तीनों बच्चों का रिएक्शन सामने आया है। कपल ने 29 साल की शादी तोड़ते हुए अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला किया है।

Updated On 2024-11-20 14:58:00 IST
एआर रहमान ने पत्नी सायरा बानो से तलाक का ऐलान किया है।

AR Rahman Divorce: भारत के सरताज और ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने अपनी पत्नी सायरा बानो संग तलाक की घोषणा करते हुए फैंस को हैरान कर दिया है। शादी के 29 साल बाद ये कपल अलग होने जा रहे हैं। इस शादी से कपल की दो बेटियां और एक बेटा है। अब उनके बच्चों ने अपने माता-पिता के अलग होने के फैसले पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।

एआर रहमान के तीनों बच्चों का रिएक्शन
19 नवंबर 2024 को वाइफ सायरा बानो से तलाक का ऐलान करते हुए एआर रहमान ने इस मुश्किल समय में लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की है। इसी बीच उनके तीनों बच्चों- रहीमा, खतीजा और अमीन ने भी सोशल मीडिया पर आकर पैरेंट्स के इस फैसले का सम्मान करते हुए लोगों से उनके परिवार की प्राइवेसी के लिए अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें- एआर रहमान पत्नी सायरा से हुए अलग: अरेंज मैरिज, 3 बच्चे, सफल करियर...फिर क्यों टूटा 29 साल का रिश्ता! जानिए

AR Rahman Kids Instagram Stories

रहीमा रहमान ने इंस्टाग्राम पर लोगों से अपील की कि वे उनके पैरेंट्स के सेपरेशन मुद्दे को निजता और सम्मान के साथ लें। वहीं एआर रहमान के बेटे अमीन ने भी पोस्ट में लोगों से अपने परिवार की निजता बनाए रखने के लिए कहा। उनकी बेटी खतीज ने भी पिता के एक्स पोस्ट को री-शेयर किया है। 

ये भी पढ़ें- Highest-paid Singer: न श्रेया, ना अरिजीत सिंह, ये है भारत का सबसे महंगा सिंगर, एक गाने के लेते हैं 3 करोड़ फीस

क्यों हुआ एआर रहमान का तलाक?
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने 19 नवंबर को तलाक का ऐलान किया। जिसके बाद संगीतकार ने भी सोशल मीडिया पर आकर तलाक पर मुहर लगाते हुए अपने कठिन समय में प्राइवेसी और सम्मान बनाए रखने की लोगों से अपील की। रहमान की वकील वंदना शाह ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कपल के तलाक का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि रहमान और सायरा का सेपरेशन इमोशनल स्ट्रेस की वजह से हो रहा है। 

 

Similar News