Anupamaa Spolier: राही और प्रेम करेंगे सगाई! डांस का वीडियो देख बौखला जाएगी माही; उठाएगी ये कदम

Anupamaa Spolier: अनुपमा में माही-प्रेम और राही के बीच लव ट्रायंगल दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। अपकमिंग एपिसोड में प्रेम और राही एक-दूसरे के करीब आएंगे और ऐसा कुछ होगा कि माही को खूब जलन होगी।

Updated On 2024-12-14 16:01:00 IST
जानिए 'अनुपमा' के आगामी एपिसोड में क्या होगा।

Anupamaa Spolier: टीवी शो अनुपमा में इस समय माही, प्रेम और राही के बीच लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है। माही जो प्रेम को पसंद करती है लेकिन प्रेम राही को अपना देल दे चुका है। इन दिनों राही के मन में भी प्रेम के लिए प्यार पनपता दिखाई देखा। वहीं पाखी अड़चन बनक खड़ी हो जाएगी और माही के कान भरेगी।

प्रेम और राही के बीच बढ़ेंगी नजदीकियां
आज के एपिसोड के शुरुआत में दिखाया जाएगा कि प्रेम और राही एक कार में बैठेंगे को वेडिंग केटरिंग के मैनेजमेंट के लिए एक-साथ निकलते हैं। राही अपने बाल बंधने के लिए रबर ढूंढेगी लेकिन उसे नहीं मिलता, तभी प्रेम अपने जैकेट का धागा निकालकर राही के बाल बांध देगा। राही को मन में उसके लिए फीलिंग्स भी आएंगी, तबी प्रेम उसे आई लव यू कहने जाता है तभी कोई अड़चन आ जाती है।

उधर, अनु की रसोई में माही काम करते-करते प्रेम के साथ रोमांटिक सपना देखती है। दूसरी ओर राही और प्रेम केटरिंग के लिए शादी के वेन्यू पर पहुंचते हैं। सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि प्रेम राही संग सात जन्मों के वादे कर उसे सगाई की अंगूठी पहनता है और दोनों एक दूसरे को प्यार का इजहार करते हैं। लेकिन ये एक सपना निकलता है। जबकि असल में राही केटरिंग का काम देख रही होती है।

बौखला जाएगी माही, उठाएगी ये कदम
वेडिंग इवेंट में प्रेम और राही एक डांस परफॉर्म भी करते हैं जिसका वीडियो माही तक पहुंच जाता है। उसे देख माही जल जाएगी और पाखी उसके मन में आग के बीज बोएगी। उधर वेडिंग इवेंट में आग लग जाती है जिसमें राही के साध घटना होता है, लेकिन प्रेम उसे गोद में उठाकर बचा लेता है। तभी प्रेम उसे अपने दिल की बात कहेगा कि वह उससे प्यार करता है। वहीं माही फैसला लेती है कि वह अनुपमा को प्रेम के बारे में सबकुछ बताएगी और कहेगी कि वह उससे शादी करना चाहती है। ये सुन अनुपमा के होश उड़ जाएंगे। 
 

Similar News