Anupamaa Spoiler: प्रेम का प्रपोजल ठुकराएगी राही, अनुपमा के सामने माही को लेकर खड़ी होगी मुसीबत

Anupamaa Spoiler: अनुपमा में राही-प्रेम और माही का लव ट्रांयगल एक अलग मोड़ लेगा। प्रेम का प्रपोजल राही ठुकरा देगी जिसके बाद वह नाराज होकर कहीं चला जाएगा। प्यार में ठोकर खाए प्रेम को कुछ गुंडे घेर लेंगे।

Updated On 2024-12-17 15:14:00 IST
अनुपमा सीरियल में राही प्रेम के प्रपोजल को ठुकरा देगी। आगे क्या होगा, जानिए

Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा शो इन दिनों काफी लाइमलाइट में है। शो में इस वक्त लव ट्रायंगल फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कहानी में राही, प्रेम और माही का लव ट्रैक आगे बढ़ रहा है। आगे एपिसोड में देखने को मिलेगा की प्रेम अपने दिल की बात राही के सामने रखता है। वहीं माही भी अनुपमा को प्रेम के लिए अपने प्यार का इजहार करती है। 

लेकिन राही प्रेम के प्रपोजल का जवाब नहीं देगी। वहीं एक तरफ प्रेम अंगूठी लेकर झुककर राही को प्रपोज करने वाला होता है लेकिन उसके सामने माही खड़ी होती है। ये देख अनुपमा को लगेगा कि प्रेम माही को प्रपोज कर रहा है।

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spolier: राही और प्रेम करेंगे सगाई! डांस का वीडियो देख बौखला जाएगी माही; उठाएगी ये कदम

पाखी भरेगी कान
आगे देखा जाएगा कि प्रेम को अनुपमा उसकी सैलेरी देती है लेकिन वो मना कर देता है। वह झूठ कहेगा कि वह अनाथ है और उसका दुनिया में कोई नहीं है। दूसरी तरफ ईशानी, अनुपमा से फैशन शो के लिए पैसे मांगती है, लेकिन वो उसे पैसे देने से मना कर देती है। जिसके बाद पाखी, अनुपमा के खिलाफ उसके कान भरती है। 

आगे देखेंगे की अनुपमा प्रेम को लेकर कहीं जाती है। माही को लगेगा कि अनुपमा उसके मन की बात बताने प्रेम को ले गई हैं। तभी पाखी माही के कान भरेगी कि कहीं अनुपमा माही की जगह प्रेम के साथ राही का टांका न भिड़ा दे। उधर प्रेम के प्रपोजल से राही कंन्फ्यूज हो जाती है और उसे ठुकरा देती है। ये सुन प्रेम अपनी गाड़ी से कहीं चला जाता है। एक सुनसान रास्ते पर प्रेम को कुछ गुंडे घेर लेंगे और उससे हाथापाई करेंगे। 

Similar News