Anupama Spoiler: परिवार के लोगों को बेघर करने की धमकी देगी अनुपमा, प्रेम और आध्या में फिर होगी बहस

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बा और परिवार के लोग प्रेम को अपने घर में रखने से इनकार कर देंगे। जिसके बाद अनुपमा परिवार के लोगों को बेघर करने की धमकी देगी। 

Updated On 2024-11-01 12:39:00 IST
परिवार के लोगों को बेघर करने की धमकी देगी अनुपमा, प्रेम और आध्या में फिर होगी बहस

Anupama Spoiler 1 Nov: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में लीप के बाद एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि तोषू अनु की रसोई की सभी औरतों से माफी मांगता है। इसके बाद अनुपमा अपने घर कृष कुंज के आंगन में ही अपना किचन खोलने का फैसला करती है और नए शेफ के रूप में प्रेम को रखती है। 

परिवार के लोगों को बेघर करने की धमकी देगी अनुपमा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आध्या सीढ़ियों से गिरते वाली होगी, लेकिन सही वक्तपर प्रेम आकर आध्या को गिरने से बचा लेगा। प्रेम की शक्ल देखते ही आध्या उससे लड़ना शुरू कर देगी। इसी बीच अनुपमा परिवार के लोगों को बताएगी कि प्रेम नया शेफ है। हालांकि, बा और परिवार के लोग प्रेम को अपने घर में रखने से इनकार कर देंगे। तब अनुपमा परिवार के लोगों को बेघर करने की धमकी देगी। 

प्रेम और आध्या में फिर होगी बहस
इसके साथ ही शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि माही को लगेगा कि प्रेम उसकी वजह से शाह हाउस आया है और माही मन ही मन प्रेम के साथ जिंदगी बिताने के सपने देखरने लगेगी। दूसरी तरफ, शाह हाउस में  प्रेम भी अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगा और प्रेम गाय के सामने बैठकर आध्या की बुराई करेगा। हालांकि, आध्या प्रेम की सारी बातें सुन लेगी। इसके बाद एक बार फिर प्रेम और आध्या में लड़ाई हो जाएगी। 

खलनायक का मैसेज देखर घबरा जाएगा प्रेम
टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि प्रेम अनुपमा की मदद करने के लिए खूब मेहनत करेगा। इसी बीच प्रेम के पास खलनायक का मैसेज आएगा और वो मैसेज देखकर प्रेम काफी परेशान हो जाएगा। इसके बाद वह मन ही मन फैसला करेगा कि वो अब अनुपमा को छोड़कर कहीं भी नहीं जाएगा।

Similar News