Anupama 12 November: आध्या से माफी मांगेगी अनुपमा, डांस कॉम्पिटिशन भाग लेंगे शाह परिवार के बच्चे

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी बेटी आध्या से उसके नाराज होने की वजह पूछेगी और उससे माफी मांगेगी। उधर अमेरिका में हो रहे डांस कॉम्पिटिशन में शाह परिवार के बच्चे भाग लेंगे।

Updated On 2024-11-13 10:34:00 IST
आध्या से माफी मांगेगी अनुपमा, डांस कॉम्पिटिशन भाग लेंगे शाह परिवार के बच्चे

 Anupama 12 November: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि माही जब अंश के लिए काढ़ा लेकर जा रही होती है। तभी राही पहले से ही अंश के चोटों पर दवा लगा रही होती है और ये देखकर माही को जलन हो लगती है। दूसरी तरफ, शाह परिवार के लोग अनुपमा को खूब कोसते हैं। 

आध्या से माफी मांगेगी अनुपमा 
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी बेटी से उसके नाराज होने की वजह पूछेगी। तब राही उसे बताएगी कि आप डिंपी की मौत की वजह से मुझे आप झेल भेजना चाहती थी। यह सुनकर अनुपमा हैरान हो जाएगी और उससे बार-बार मांगेगी। साथ ही बोलेगी कि उस गलती की सजा मुझे क्यों दे रही है, जो मैंने की नहीं है। इस आध्या बोलेगी कि मैं माफ कर दूंगी, लेकिन क्या आप मेरे पॉप्स और मेरा बचपन वापस ला सकती हैं। हालांकि, राही की बातों का जवाब अनुपमा के पास नहीं होगा। 

अमेरिका में डांस कॉम्पिटिशन के बारे में बताएगा अंश 
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अंश सभी को अमेरिका में डांस कॉम्पिटिशन के बारे में बताएगा। जिसे सुनकर सभी लोग खुश हो जाएंगे। वहीं फिर बच्चे इस कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करने को बोलेंगे। हालांकि, अनुपमा मना कर देगी और बोलेगी कि तुम लोगों पैसों की लालच में भाग नहीं लेगा। अगर लेना ही तो अपने टैलेंट को दिखाओं और भाग लो। अनुपमा की ये बात सुनकर सभी बच्चे समझ जाएंगे। 

अनुपमा का आर्शीवाद लेगी आध्या 
इसके बाद आध्या इसमें पार्टिसिपेट करेगी और अपनी मां से आर्शीवाद लेगी। साथ ही बोलेगी कि आप मुझे आर्शीवाद दीजिए, कि मैं जीत जाऊं और आपका कर्ज चुका पाऊं और हमेशा के लिए यहां से चली जाऊं। अनुपमा आध्या बात सुनकर हैरान हो जाएगी। 

Similar News