Anupama Spoiler: तोषू को अपने प्लान में शामिल करेगी अनुपमा की बेटी, राही और प्रेम को यूं देखकर भड़केगी माही

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही 'अनु की रसोई' को अपने अनुसार चलाने की कोशिश करेगी और प्रॉफिट कमाने के लिए नए-नए प्लान बनाएंगी। इसमें वह तोषू को भी शामिल करेगी।

Updated On 2024-11-26 10:49:00 IST
Anupama Spoiler

Anupama Spoiler 26 Nov: टीवी सीरियल अनुपमा में आए दिन एक नया हंगामा देखने को मिलता है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि तोषू गुस्से में राही का सारा फेंक देता है। किंजल उसे रोकने की कोशिश करती है। लेकिन फिर भी वह एक नहीं सुनता है। इस दौरान राही आ जाती है और ये सब देखकर भड़क जाती है। जिसके बाद दोनों में बहस होने लगती है। 

'अनु की रसोई' में प्रॉफिट कमाने के लिए प्लान बनाएगी राही 
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि राही 'अनु की रसोई' को अपने अनुसार चलाने की कोशिश करेगी और प्रॉफिट कमाने के लिए नए-नए प्लान बनाएंगी। लेकिन अनुपमा उसके एक भी प्लान को नहीं मानेगी। साथ ही अनुपमा उससे बोलेगी कि सिर्फ तु ही नहीं, मैं भी इस कंपनी की आधे की हिस्सेदार हूं। तो ऐसा नहीं होगा कि जो तू बोलेगी यहां पर वहीं होगा और याद रख, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखते हैं। दूसरी तरफ, प्रेम चॉकलेट लेकर परी के पास जाएगा और उसे टेस्ट कराएगा। तभी परी काफी परेशान होगी और प्रेम उसकी परेशानी का हल निकालेगा। प्रेम परी को आउटफिट डिजाइन करने का आइडिया देगा। 

ये भी पढ़े- राही का सामान उठाकर फेंकेगा तोषू, बेटी का सरप्राइज देखकर खुश होगी अनुपमा 

राही और प्रेम को यूं देखकर भड़केगी माही
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि राही तोषू से बात करेगी और अपने सारे प्लान के बारे में बताएगी। ये सब देखकर शाह परिवार के लोग हैरान हो जाएंगे। इस पर पाखी भी राही को बोल पड़ेगी कि आज कौआ मोर की चाल कैसे चलने लगा है। तब राही बोलेगी कि अरे पाखी दी, कौआ नहीं हंस होता है... कहावट को ठीक से मार लिया करिए। इस बीच प्रेम के आइडिया देने के बाद परी ऑरेंज कलर का ड्रेस रेडी करेगी और उसे राही को पहनाएगी। राही इस ड्रेस को जैसे ही पहन कर बाहर आएगी। वह प्रेम से टकराएगी और झूले दोनों एक-दूसरे पर गिर जाएंगे। दोनों यूं देखकर माही भड़क जाएगी। 

Similar News