Anupama Spoiler 18 Nov: स्टेज पर परि की खुलेगी ड्रेस, अनुपमा पर भड़केंगे किंजल और तोषू 

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि गुजरात सुपरस्टार कॉम्पटिशन में स्टेज पर परि की ड्रेस खुल जाएगी और ये सब किंजल और तोषू अनुपमा पर खूब भड़केंगे।

Updated On 2024-11-18 10:47:00 IST
स्टेज पर परि की खुलेगी ड्रेस, अनुपमा पर भड़केंगे किंजल और तोषू 

Anupama Spoiler 18 Nov: टीवी सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में लीप के बाद आए दिन जबरदस्त हंगामे देखने को मिलते है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि शाह परिवार के बच्चे गुजरात सुपरस्टार में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देते हैं। लेकिन जब नतीजे आते हैं, तो सभी हैरान हो जाते है। क्योंकि इस कॉम्पटिशन से एलिमिनेट होने वाला खिलाड़ी अंश होता है। 

परि की मदद करेगी अनुपमा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कंपटीशन के बाद शाह परिवार के सभी लोग जब अपने-अपने काम में व्यस्त होंगे। तभी परी सबको बताएगी कि उसकी मॉडल की तबीयत खराब हो गई है और ये बात सुनकर किंजल और बाकी लोग टेंशन में आ जाएंगे। इसके बाद किंजल अपनी बेटी के लिए ईशानी से मदद मांगेगी। लेकिन पाखी ईशानी को परि की मदद करने से मना कर देगी। फिर अनुपमा परि को एक आइडिया देगी और खुद मॉडल बनने को बोलेगी। हालांकि, उसकी बात तोषू और किंजल भड़क जाएंगे।

स्टेज पर परि की खुलेगी ड्रेस
वहीं इन सब के बावजूद परि अनुपमा की बात मानेगी और खुद से रेडी हो जाएगी। इसके बाद अगले दिन सभी बच्चे स्टेज पर जाकर अच्छा परफॉर्म करेंगे। लेकिन जब परि स्टेज पर डांस करेगी। तभी उसकी ड्रेस का चैन खुल जाएगा। ये देखकर सब हैरान रह हो जाएंगे। अनुपमा-आध्या ये देखते ही दौड़कर परी को अपनी बाहों में लपेट लेंगी। फिर परी को ग्रीन रूम में लेकर जाएंगे। तब परि खूब रोएगी लेकिन अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करेगी।

अनुपमा पर आरोप लगाएंगे किंजल और तोषू 
टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि तोषू और किंजल अनुपमा पर आरोप लगाएंगे कि ये सब आपकी वजह से हुआ है। इसके बाद किंजल ईशानी पर आरोप लगा देती है। तब अनुपमा सबको शांत करवा देगी। 

Similar News

Indian Idol 3 के विजेता प्रशांत तमांग का निधन: 43 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ देहांत, संगीत जगत में शोक की लहर

‘कांतारा चैप्टर 1’ऑस्कर 2026 में हुई नॉमिनेट: ऋषभ शेट्टी को विवेक ओबेरॉय ने दी बधाई, कहा- 'ये इतिहास है'