Anupama Spoiler: मोटी बा की साजिश से मचेगा तहलका, प्रेम-राही की शादी में आएगा नया ट्विस्ट, जानें

Anupama Spoiler: अनुपमा सीरियल में प्रेम और राही की शादी की तैयारियां चल रही हैं। लेकिन मोटी बा की नई साजिश से शो में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू होने वाला है।

By :  Desk
Updated On 2025-02-16 12:22:00 IST
प्रेम-राही की शादी में आएगा नया ट्विस्ट

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां राही और प्रेम की शादी का जबरदस्त ट्रैक चल रहा है, जिसमें हर दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं। अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी बेटी की शादी का कार्ड खुद अपने हाथों से बनाएगी। हालांकि, इस पर बा नाराज हो जाएंगी और शाह परिवार की जमकर बेइजती करेंगी।

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बा और पराग शादी की तैयारियों को लेकर चर्चा कर रहे होंगे। पराग को चिंता होगी कि अनुपमा कैटरिंग का काम संभाल पाएगी या नहीं, लेकिन बा उसे समझाएगी कि अनुपमा के हाथों का स्वाद सबसे अलग है। इस बीच, शादी की तारीख तय हो जाती है, जिससे पूरा शाह और कोठारी परिवार खुश हो जाता है।

ये भी पढ़ें- Ranbir kapoor: आलिया भट्ट के बाद अब रणबीर ने किया अपना ब्रांड लॉन्च, जानें क्या है इसकी खासियत

अनुपमा के बर्थडे पर होगी राही-प्रेम की शादी 
शादी की तारीख तय होने के बाद, यह खुलासा होता है कि राही और प्रेम की शादी ठीक अनुपमा के जन्मदिन वाले दिन होगी। इस खबर से परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाती है, लेकिन दूसरी ओर, माही इस शादी को लेकर जलन महसूस करने लगती है।

बा की नई साजिश से मचेगा हंगामा
शो में शादी के कार्ड को लेकर भी बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा। अनुपमा जब कार्ड पढ़ेगी, तो उसमें राही की जगह किसी सुमन का नाम लिखा होगा। जिस पर अनुपमा कहेगी कि राही की जगह गलती से सुमन लिख गया है। मोटी बा जवाब देते हुए कहेंगी कि शादी के बाद राही का नाम बदल जाएगा, क्योंकि यह उनके परिवार की परंपरा है। उनकी यह बात सुनकर अनुपमा और राही हैरान रह जाएंगी। वहीं प्रेम यह सुनकर भड़क जाएगा और घर में बड़ा हंगामा खड़ा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- kangana ranaut: कंगना रनौत ने वेलेंटाइन डे पर की अपने कैफे की ग्रैंड ओपनिंग, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

लेकिन शो में देखना होगा कि क्या राही और प्रेम बा की इस परंपरा को मानेंगे या इसके खिलाफ खड़े रहेंगे। साथ ही, अनुपमा इस पर किसका साथ देगी।

Similar News