Anupama Spoiler: प्रेम-राही की गुड न्यूज सुन मोटी बा को लगेगा तगड़ा झटका, पराग कोठारी का फूटेगा गुस्सा

Anupama Spoiler: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में एक धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है, जिसमें दिखाया जाएगा कि प्रेम और राही अनुपमा को गुड न्यूज सुनाएंगे, जिसे सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी तो वहीं मोटी बा को भी बड़ा झटका लगेगा।

By :  Desk
Updated On 2025-02-07 16:48:00 IST
प्रेम और राही देंगे गुड न्यूज

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जहां प्रेम और राही अनुपमा को एक गुड न्यूज देंगे, जिसे सुनकर वह हैरान रह जाएगी। लेकिन असली ड्रामा तो तब शुरू होगा जब पराग कोठारी शाह परिवार को सड़क किनारे पानीपुरी खाता देखेगा। वहीं, आने वाले एपिसोड में प्रेम और राही का रिश्ता टूटता हुआ दिखाया जाएगा।

अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि पराग कोठारी ने प्रेम को अनुपमा का नौकर कहकर अपमानित किया था। लेकिन अब प्रेम भी चुप बैठने वाला नहीं है। वह गुस्से में पराग कोठारी को जवाब देते हुए कहेगा कि अगर उसका बस चले, तो वह अनुपमा, शाह परिवार, राही और वहां के कुत्ते के लिए भी खाना बनाएगा, क्योंकि वहीं पर उसके टैलेंट की कद्र होती है। प्रेम का यह जवाब सुनकर पराग कोठारी का गुस्सा और बढ़ जाएगा। 

ये भी पढ़े- Thandel Review: दर्शकों को कैसी लगी नागा चैतन्य और साई पल्लवी की केमिस्ट्री? थंडेल का पहला रिव्यू जानें

प्रेम और राही देंगे गुड न्यूज
शो में आगे दिखाया जाएगा कि राही प्रेम को अपने परिवार के साथ समय बिताने की सलाह देती है। इसके बाद अगले दिन दोनों ही अनु की रसोई के एक प्रोजेक्ट के लिए जाते हैं, जहां उनकी शानदार प्रेजेंटेशन पसंद की जाती है और वे पास हो जाते हैं। यह खबर वे खुशी-खुशी अनुपमा को बताते हैं और फिर पूरे शाह परिवार के साथ जश्न मनाते हैं।

मोटी बा को लगेगा बड़ा झटका
शो में आगे दिखाया जाएगा कि जिन इन्वेस्टर्स के सामने प्रेम और राही ने प्रेजेंटेशन दी थी, वह कोई और नहीं बल्कि पराग कोठारी की ही कंपनी थी। पराग जब देखता है कि शाह परिवार के लोग सड़क किनारे पानीपुरी खा रहे हैं और बर्तन खुद धो रहे हैं, तो उसे यह बात उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी। इसके बाद पराग गुस्से में शाह हाउस से लौटता है और मोटी बा के सामने इस बात को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करता है। मोटी बा यह सुनकर हैरान रह जाती है।

ये भी पढ़े- Sanam Teri Kasam Re-Release: 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज ने मचाया तहलका, एडवांस बुकिंग से की करोड़ों की कमाई

इसके बाद शो में दिखाया जाएगा कि कोठारी परिवार में पंडित जी की एंट्री होती है, जिसको लेकर वसुंधरा कुंडली का मिलान कराने की बात करती है। लेकिन पराग इस बात से जरा भी खुश नहीं होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस शादी को लेकर आगे क्या नया ट्विस्ट आएगा और क्या पराग कोठारी इस रिश्ते को स्वीकार करेगा या नहीं।

Similar News